HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. मोतिहारी में भरभराकर गिरा निर्माणाधीन पुल, बिहार की एक हफ्ते में यह तीसरी घटना

मोतिहारी में भरभराकर गिरा निर्माणाधीन पुल, बिहार की एक हफ्ते में यह तीसरी घटना

Bridge collapsed in Motihari: बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला थम का नाम नहीं ले रहा है। यहां पर बिहार के अररिया और सिवान के बाद मोतिहारी में एक निर्माणाधीन पुल गिरने का मामला सामने आया है। रविवार को पुल गिरने की यह घटना जिले के घोड़ासहन प्रखंड की बतायी जा रही है। वहीं, एक सप्ताह में तीन पुल गिरने की घटना के बाद कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Bridge collapsed in Motihari: बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला थम का नाम नहीं ले रहा है। यहां पर बिहार के अररिया और सिवान के बाद मोतिहारी में एक निर्माणाधीन पुल गिरने का मामला सामने आया है। रविवार को पुल गिरने की यह घटना जिले के घोड़ासहन प्रखंड की बतायी जा रही है। वहीं, एक सप्ताह में तीन पुल गिरने की घटना के बाद कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं।

पढ़ें :- Viral video: आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेटी छात्रा, ट्रेन के इंंतजार में आ गई गहरी नींद, ऐसी बची जान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोतिहारी के घोड़ासहन प्रखंड के अमवा से चैनपुर स्टेशन जाने वाली सड़क में लगभग 40 फीट पुल बनने का काम चल रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब डेढ़ करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण हो रहा था। आरसीसी पुल का निर्माण धीरेंद्र कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड श्रीकृष्णनगर द्वारा कराया जा रहा था। बताया जा रहा है कि पुल की ढ़लाई के साथ ही ध्वस्त एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया। इस घटना के बाद पुल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। इससे पहले शनिवार को सिवान जिला के महराजगंज अनुमंडल के पटेढ़ा और गरौली गाँव के बीच का पुल अचानक टूट गया था। वहीं 18 जून को अररिया जिले में एक पुल गिर गया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...