1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. आंध्र प्रदेश कुरनूल के इस मंदिर में बढ़ता है हर साल नंदी महाराज की मूर्ती का आकार

आंध्र प्रदेश कुरनूल के इस मंदिर में बढ़ता है हर साल नंदी महाराज की मूर्ती का आकार

देश में एक अदभुद खबर सुनने को मिल रही है, जिसमें मूर्ती बनी नंदी के आकर के बढ़ने की बात सामने आई है। आंध्र प्रदेश के कुरनूल के इस मंदिर में बनी नंदी की मूर्ती का आकार हर साल बढ़ता जाता है। जी हां यह खबर आंध्र प्रदेश की है। यहां के श्री यगंती उमा महेश्वरा मंदिर में हर साल नंदी का आकार बढ़ता है , मतलब नंदी महाराज की मूर्ती जो हर साल में बढ़ती है।

By Sudha 
Updated Date

कुरनूल। देश में एक अदभुत खबर सुनने को मिल रही है, जिसमें मूर्ती बनी नंदी के आकर के बढ़ने की बात सामने आई है। आंध्र प्रदेश के कुरनूल के इस मंदिर में बनी नंदी की मूर्ती का आकार हर साल बढ़ता जाता है। जी हां यह खबर आंध्र प्रदेश की है। यहां के श्री यगंती उमा महेश्वरा मंदिर में हर साल नंदी का आकार मतलब नंदी महाराज जो हर साल बढ़ती है। इसके पहले आकार के बढ़ने को लेकर मंदिर के कर्मचारियों ने पहले ही एक स्तंभ हटा दिया है क्योंकि नंदी का आकार बढ़ रहा है । लोग अतीत में इसके चारों ओर प्रदक्षिणा करते थे । भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण द्वारा पुष्टि की जा चुकी है। यह मंदिर 15 वीं शताब्दी में विजयनगर साम्राज्य के संगम वंश के राजा हरिहर बुक्का राय द्वारा बनाया गया था । यह वैष्णव परंपराओं के अनुसार बनाया गया था ।

पढ़ें :- IndiGo की नाकामी सरकार के एकाधिकार मॉडल की कीमत है: राहुल गांधी

भक्तों का मानना है कि मंदिर के सामने नंदी मूर्ति लगातार आकार बढ़ा रही है । स्थानीय लोगों का कहना है कि मूर्ति शुरू में अपने वर्तमान आकार की तुलना में बहुत छोटी थी । वे कहते हैं कि इस मूर्ति पर कुछ प्रयोग किया गया था और कहा गया था कि जिस प्रकार से मूर्ति तराशा गया है, उसमें से बढ़ता हुआ प्राकृतिक स्वभाव है । भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने पुष्टि की है कि प्रति 20 साल में मूर्ति 1 इंच बढ़ जाती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...