1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. भारत की एक और बड़ी कूटनीतिक जीत; कतर से रिहा हो लौटे पूर्व नौसैनिक

भारत की एक और बड़ी कूटनीतिक जीत; कतर से रिहा हो लौटे पूर्व नौसैनिक

Former Indian Navy Officers released from Qatar : कतर में कथित जासूसी के आरोपों में मौत की सजा पाने वाले भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों को दोहा की एक कोर्ट ने रिहा कर दिया है। इनमें से 7 पूर्व नौसैनिक वापस भारत लौट चुके हैं। इन लोगों की रिहाई को भारत सरकार (Indian Government) की एक बड़ी कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है। इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने भी अहम भूमिका निभाई है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Former Indian Navy Officers released from Qatar : कतर में कथित जासूसी के आरोपों में मौत की सजा पाने वाले भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों को दोहा की एक कोर्ट ने रिहा कर दिया है। इनमें से 7 पूर्व नौसैनिक वापस भारत लौट चुके हैं। इन लोगों की रिहाई को भारत सरकार (Indian Government) की एक बड़ी कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है। इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने भी अहम भूमिका निभाई है।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 1 दिसंबर 2023 को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ मुलाकात के दौरान पूर्व नौसैनिकों के मुद्दे पर बात की थी। साथ ही एनएसए अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने पर्दे के पीछे की कूटनीति से यह सुनिश्चित किया कि भारतीय नौसेना के इन 8 पूर्व कर्मियों को रिहा किया जाए।

सूत्रों का कहना है कि इन पूर्व नौसेनिकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए भारत और कतर अधिकारियों के बीच कई बैठकें हुई थीं। इन बैठकों में एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहे, जिन्होंने इनकी रिहाई पर भी लगातार जोर दिया। यही नहीं, कतर ने 8 भारतीयों के साथ ही एक अमेरिकी और एक रूसी को भी हिरासत से रिहा कर दिया गया है।

 

पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...