Apple Tech News: ऐपल का WWDC 2024 इवेंट अगले महीने होने जा रहा है, कंपनी ने इस इवेंट की तारीख और समय पर मुहर लगा दी है। ऐपल का ये इवेंट 10 जून को शुरू होगा और 14 जून तक चलेगा। जिसमें डेवलपर्स और दूसरे लोगों को कंपनी के नए सॉफ्टवेयर अपग्रेड्स के बारे में जानकारी मिलेगी। इस दौरान कई बड़े ऐलान की उम्मीदें हैं।
Apple Tech News: ऐपल का WWDC 2024 इवेंट अगले महीने होने जा रहा है, कंपनी ने इस इवेंट की तारीख और समय पर मुहर लगा दी है। ऐपल का ये इवेंट 10 जून को शुरू होगा और 14 जून तक चलेगा। जिसमें डेवलपर्स और दूसरे लोगों को कंपनी के नए सॉफ्टवेयर अपग्रेड्स के बारे में जानकारी मिलेगी। इस दौरान कई बड़े ऐलान की उम्मीदें हैं।
ऐपल का Apple WWDC 2024 इवेंट 10 जून को शुरू होगा और 14 जून तक चलेगा और मुख्य कीनोट इवेंट 10 जून यानी सोमवार को होगा। भारतीय समयानुसार ये इवेंट रात 10.30 बजे शुरू होगा। इसे आप कंपनी की वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं। इसके Apple YouTube पेज पर भी इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी। कंपनी की वेबसाइट पर इस इवेंट का पेज लाइव हो गया है।
इवेंट में क्या होगा खास?
ऐपल के इस इवेंट में iOS 18, iPad 18, watchOS अपडेट और macOS का लेटेस्ट वर्जन को इंट्रोड्यूस किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा AI को लेकर भी ऐलान हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी GenAI के अपने वर्जन पर काम कर रहा है। यह सुविधा कुछ डिवाइसों में होगी। कंपनी ने पुष्टि की है कि एम4-संचालित आईपैड एयर और आईपैड प्रो टैबलेट में एआई-आधारित कार्यों के लिए बढ़ी हुई मशीन-लर्निंग क्षमताएं होंगी।
कुछ अफवाहों में दावा किया गया है कि iOS 18 में ChatGPT को लागू करने के लिए OpenAI के साथ सहयोग किया जा रहा है, लेकिन Apple इन-हाउस चीजों को करने की अधिक संभावना रखेगा।