बालों में रुसी या डैंड्रफ की वजह से खुजली और बाल झड़ने की समस्या होने लगती है। वहीं बालों पर सफेद सफेद भुसी जैसे डैंड्रफ की वजह से कई बार शर्मिंदा होना पड़ जाता है। आज हम आपको इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है। जिससे बालों से डैंड्रफ और खुजली दोनो से छुटकारा मिल जाएगा।
बालों में रुसी या डैंड्रफ की वजह से खुजली और बाल झड़ने की समस्या होने लगती है। वहीं बालों पर सफेद सफेद भुसी जैसे डैंड्रफ की वजह से कई बार शर्मिंदा होना पड़ जाता है। आज हम आपको इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है। जिससे बालों से डैंड्रफ और खुजली दोनो से छुटकारा मिल जाएगा।
बालों से डैंड्रफ और खुजली से छुटकारा पाने के लिए आप नीम के पानी का इस्तेमाल कर सकते है। नीम में एंटी बैक्टीरियल गुण पाये जाते है। जिसकी वजह से डैंड्रफ गायब हो जाते है। किसी बर्तन में पानी भरें अब इसमें नीम की पत्तियां डालकर उबाल लें। फिर इस पानी को ठंडा होने के लिए रख दें। फिर इस पानी से सिर धो लें। इसे आप हफ्ते में तीन से चार दिन लगा सकते है।
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए दही रामबाण नुस्खा है। सादा दही लेकर सिर पर अच्छे से लगा लें। इसे आधा घंटा लगाए रखने के बाद धोकर हटाएं। सिर से डैंड्रफ का सफाया हो जाता है। एक से दो बार के इस्तेमाल से ही डैंड्रफ का सफाया और स्कैल्प की अच्छी सफाई हो जाती है।
सिर से डैंड्रफ को दोगुनी तेजी से हटाने के लिए नीम और दही का हेयर मास्क बनाकर लगाया जा सकता है। हेयर मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में दही लें और उसमें पिसे हुए नीम के पत्ते मिला लें। इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करके बालों पर जड़ों से सिरों तक लगा लें।
20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ करें. बालों पर चमक आ जाएगी और डैंड्रफ नजर नहीं आएगा। डैंड्रफ को दूर करने के लिए नीम के तेल में नारियल का तेल मिक्स करें और थोड़ा नींबू का रस मिला लें। इसे सिर पर लगाएं और एक घंटे बाद सिर धोकर साफ कर लें।