बालों में तेल लगाना कोई नुकसानदायक नहीं है लेकिन बालों पर बिना टाइम के तेल का यूज करना आपके लिए हार्म्फ़ुल हो सकता है। बता दें कि हर कोई चाहता है कि हमारे बार घने और मजबूत दिखें। इसके लेकर काफी उपाय भी करता है। जैसे कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बालों को धुलने के बाद तुरंत तेल लगा लेते हैं ताकि बाल सुंदर और शाइन करें।
बालों में तेल लगाना कोई नुकसानदायक नहीं है लेकिन बालों पर बिना टाइम के तेल का यूज करना आपके लिए हार्म्फ़ुल हो सकता है। बता दें कि हर कोई चाहता है कि हमारे बार घने और मजबूत दिखें। इसके लेकर काफी उपाय भी करता है। जैसे कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बालों को धुलने के बाद तुरंत तेल लगा लेते हैं ताकि बाल सुंदर और शाइन करें। अगर आप भी ऐसा करते हो तो हो जाइए सावधान। ऐसा करने से ये आपके बालों को फायदे के जगह नुकसान पाहुचा सकता है।
गीले बाल नहीं सोख पाते हैं तेल
जब आप हेयर वाश करने के बाद तुरंत तेल लगाते हैं तो बाकी बचे हुए पानी बालों के लिए बाधा बन जाता है। तेल पानी के ऊपर ही रह जाता है और बालों के स्कैल्प में प्रवेश नही कर पाता है। इससे आपके बाल चिपचिपे और फस जाते हैं। आपके बालों को सही से पोषण नहीं मिल पाता है। वैसे भी पानी और तेल कभी नहीं मिलते हैं।
बाल बेजान और चिपचिपे दिख सकते हैं
हेयरवाश के बाद तुरंत तेल लगाने से बाल चिपचिपे दिखते हैं और बेजान हो जाते हैं। तेल लगाने के बाद बालों को सूखने का टाइम नही मिलता है इसीलिए काफी हमे काफी समस्या झेलनी पड़ती है। जब बाल गीले होते हैं तो तेज शैम्पू और कंडीशनर के साथ मिलकर एक परत बना लेता है जो कि हमारे बाल को बेजान बनाता है।
स्कैल्प पर जम सकती है गंदगी
शैम्पू हमारे बालों कि सफाई के साथ ही हमारे स्कैल्प कि भी अच्छे से सफाई करता है। शैम्पू करने के बाद तुरंत तेल लगाने से हमारे बाल के नीचे तेज बैठ जाता है जिससे बाल कमजोर होते हैं। ये स्कैल्प के सलतुलन को बिगाड़ता है। इसके कारण बैक्टीरिया पनपते हैं । इससे खुजली, जलन, रूसी जैसी परेशानी होती हैं।
बालों में तेल कब लगाना चाहिए
बालों को धुलने से एक रात पहले तेल लगाकर छोड़ दीजिये फिर सुबह उठकर बाल को साफ करिए । ऐसा करने से आपके बाल घने , चमकदार और मजबूत दिखेंगे।
रिपोर्ट-आकांक्षा उपाध्याय