HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी देकर दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार; छोटी सी बात के लिए भेजे थ्रेट ई-मेल्स

दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी देकर दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार; छोटी सी बात के लिए भेजे थ्रेट ई-मेल्स

Delhi Bomb Threat Emails: दिल्ली में पिछले महीने कई स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजे गए थे, जिनमें स्कूलों में बम होने का दावा किया गया था। ये ई-मेल 23 अलग-अलग स्कूलों को मिले थे। लेकिन, पुलिस को जांच में बम जैसी कोई भी चीज नहीं मिली थी। वहीं, पुलिस ने धमकी देकर पूरी दिल्ली को डराने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi Bomb Threat Emails: दिल्ली में पिछले महीने कई स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजे गए थे, जिनमें स्कूलों में बम होने का दावा किया गया था। ये ई-मेल 23 अलग-अलग स्कूलों को मिले थे। लेकिन, पुलिस को जांच में बम जैसी कोई भी चीज नहीं मिली थी। वहीं, पुलिस ने धमकी देकर पूरी दिल्ली को डराने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ें :- Delhi Election Date: दिल्ली में एक चरण में होगा विधानसभा का चुनाव, 5 फरवरी को होगी वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के 23 स्कूलों को धमकी भेजने वाला 12वीं का छात्र है। आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले 23 ईमेल भेजे थे। डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि पहले भी वह स्कूलों को इस तरह की धमकी वाले ईमेल भेजता रहा।

आरोपी ने क्यों भेजे स्कूलों को धमकी भरे ईमेल्स

रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल भेजने वाला नाबालिग आरोपी स्कूल में टेस्ट नहीं देना चाहता था। टेस्ट को कैंसल कराने के लिए उसने धमकी वाले ईमेल का तरीका निकाला। पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ करके और जानकारी हासिल कर रही है।

गौरतलब है कि पिछले साल दिल्ली में कई बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसकी वजह से अभिभावकों और स्कूल प्रशासन में डर का माहौल था। धमकी भरे ईमेल के बाद कई बार स्कूलों की छुट्टी भी करनी पड़ी। सिर्फ दिसंबर में ही 100 से अधिक स्कूलों को इस तरह के झूठे धमकी भरे ईमेल भेजे गए।

पढ़ें :- सीएम आतिशी ने का बड़ा आरोप, कहा-BJP अपने LG साहब से मंदिरों और बौद्ध धर्म स्थल को तोड़ने का आदेश करवा रही है जारी

इससे पहले दिसंबर 2024 में रोहिणी के एक स्कूल में बम की धमकी भेजने वाले भी स्कूल के ही दो छात्र निकले थे, जो परीक्षा स्थगित कराना चाहते थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...