HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जब तक भाजपा कंपनियों से बटोरती रहेगी चंदा, तब तक जारी रहेगा कम गुणवत्तावाली दवाइयों का धंधा : अखिलेश यादव

जब तक भाजपा कंपनियों से बटोरती रहेगी चंदा, तब तक जारी रहेगा कम गुणवत्तावाली दवाइयों का धंधा : अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसको लेकर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, जवाब दे आज की भ्रष्ट भाजपा सरकार, ऐसी दवा खाकर होगा इलाज या बीमार...जब तक भाजपा कंपनियों से बटोरती रहेगी चंदा, तब तक जारी रहेगा कम गुणवत्तावाली दवाइयों का धंधा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। बुखार, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, पेट में संक्रमण समेत 53 ऐसी दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल पाई गईं हैं। इतना ही नहीं, बहुत सी दवाएं तो नकली हैं, जिन्हें बड़ी कंपनियों के ब्रांड के नाम से बेचा जा रहा है। यह खुलासा सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने अपनी हालिया मासिक रिपोर्ट में किया गया है।

पढ़ें :- क्विक कॉमर्स बिजनेस के तेज़ी से बढ़ने के कारण हज़ारों किराना स्टोर हो रहे हैं बंद ,छोटे कारोबारियों की सुरक्षा जरूरी : राहुल गांधी

इस रिपोर्ट के आने के बाद सियासत भी गर्म हो गयी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसको लेकर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, जवाब दे आज की भ्रष्ट भाजपा सरकार, ऐसी दवा खाकर होगा इलाज या बीमार…जब तक भाजपा कंपनियों से बटोरती रहेगी चंदा, तब तक जारी रहेगा कम गुणवत्तावाली दवाइयों का धंधा।

उन्होंने आगे ​लिखा, इस रिपोर्ट के बाद भी कोई कार्रवाई होगी या चंदे की रेट बढ़ा कर मामला रफ़ा-दफ़ा कर दिया जाएगा। जनता की जान से खिलवाड़ करने का ये भाजपाई खेल अच्छा नहीं। निंदनीय!

बता दें कि, CDSCO ने अपनी साइट पर एक लिस्ट (Ref.) जारी की है जिसमें बताया गया है कि पैरासिटामोल (Paracetamol), पैन डी (Pan-D) और कैल्शियम सप्लीमेंट सहित 53 दवाएं क्वालिटी चेक में फेल हो गई हैं। जाहिर है इन दवाओं के उपयोग को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंताएं पैदा हो गई हैं।

पढ़ें :- UP News: फतेहपुर में 180 साल पुरानी नूरी जामा मस्जिद के अवैध हिस्से पर चला बुलडोजर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...