Asian Games 2023 : भारत ने 41 साल बाद घुड़सवारी ड्रेसेज टीम इवेंट (Dressage Team Event) में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता है । इसी के साथ ही सुदीप्ती हाजेला, दिव्याकृति सिंह, ह्यदय चेड़ा और अनुष अगरवल्ला ने इतिहास रच दिया है।
Asian Games 2023 : भारत ने 41 साल बाद घुड़सवारी ड्रेसेज टीम इवेंट (Dressage Team Event) में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता है । इसी के साथ ही सुदीप्ती हाजेला, दिव्याकृति सिंह, ह्यदय चेड़ा और अनुष अगरवल्ला ने इतिहास रच दिया है।
स्कोर
1. भारत – 209.205 अंक
2. चीन – 204.882 अंक
3. हांगकांग– 204.852
एशियाई खेल 2023 में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है। पहले दिन देश को पांच और दूसरे दिन छह पदक मिले। पदक तालिका में भारत कुल 14 पदकों के साथ छठे स्थान पर है। भारत के पास तीन स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य पदक हैं। तीसरे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों से कई पदकों की उम्मीद है।