सोनौली टैक्सी स्टैंड की नहीं हो सकी नीलामी,ठेकेदारों ने नहीं लिया भाग
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो सोनौली महराजगंज :: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित आदर्श नगर पंचायत सोनौली के टैक्सी स्टैंड की नीलामी बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में निर्धारित थी, लेकिन किसी भी ठेकेदार के न पहुंचने से यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। नगर पंचायत प्रशासन को इस नीलामी से काफी उम्मीदें थीं और इसे सफल बनाने के लिए पहले से ही व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया था।
दोपहर करीब 1:30 बजे नीलामी प्रक्रिया के लिए नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी राहुल यादव मौजूद रहे। हालांकि, नीलामी के लिए कोई भी ठेकेदार उपस्थित नहीं हुआ। वहीं दूसरी ओर, पत्रकारों की उपस्थिति नगर पंचायत परिसर में प्रमुख रूप से देखी गई।
अधिकारियों को ठेकेदारों के आने की उम्मीद शाम तक बनी रही, लेकिन शाम तक भी जब कोई प्रतिभागी नहीं आया तो अधिशासी अधिकारी ने टैक्सी स्टैंड की नीलामी प्रक्रिया को निरस्त घोषित कर दिया।
इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी राहुल यादव ने बताया कि “सोनौली टैक्सी स्टैंड की नीलामी आज निर्धारित थी, किंतु किसी भी ठेकेदार के प्रतिभाग न करने के कारण इसे निरस्त करना पड़ा है। अगली नीलामी के लिए नई तिथि जल्द ही तय की जाएगी और इस बार प्रचार-प्रसार को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। आगामी नीलामी प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न कराई जाएगी।”
बता दे कि नगर पंचायत प्रशासन अब पुनः प्रक्रिया को निर्धारित कर नए सिरे से तैयारी में जुट गया है, ताकि सोनौली टैक्सी स्टैंड को शीघ्र ही अनुबंधित किया जा सके।