ऑस्ट्रेलिया के राज्यों ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों पर सोशल मीडिया पाबंदी का समर्थन किया।
अल्बनीज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सोशल मीडिया हमारी नयी आस्ट्रेलियाई पीढ़ी को सामाजिक नुकसान पहुंचा रहा है। हमारे किशोरों की सुरक्षा एवं मानसिक स्वास्थ्य(Mental Health) प्राथमिकता होनी चाहिए। ’’ सरकार में विभिन्न पदों पर आसीन नेता आयु सीमा पर महीनों से विचार चर्चा कर रहे थे तथा उसे 14 से 16 साल करने के विकल्प पर गौर कर रहे थे।
अल्बनीज ने कहा कि वैसे तो तस्मानिया 14 साल को प्राथमिकता देता है, लेकिन वह राष्ट्रीय एकरूपता के पक्ष में 16 वर्ष की सीमा का समर्थन करने के लिए तैयार है। यह कानून दो सप्ताह के भीतर संसद में पेश किया जाएगा और कानून बनने के एक साल बाद आयु प्रतिबंध लागू होगा।