1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS 5th Test: सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान; खराब प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी बाहर

IND vs AUS 5th Test: सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान; खराब प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी बाहर

IND vs AUS 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच कल यानी 2 जनवरी 2025 से सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच के एक दिन पहले मेजबान ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। जिसमें एक और खिलाड़ी को डेब्यू का मौका मिला है, जबकि ऑल राउंडर मिशेल मार्श को बाहर का कर दिया गया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs AUS 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच कल यानी 2 जनवरी 2025 से सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच के एक दिन पहले मेजबान ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। जिसमें एक और खिलाड़ी को डेब्यू का मौका मिला है, जबकि ऑल राउंडर मिशेल मार्श को बाहर का कर दिया गया है।

पढ़ें :- Bigg Boss Season 19 Winner : होस्ट सलमान खान आज रात विनर अनाउंस करने के लिए पूरी तरह हैं तैयार

दरअसल, भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के चार मैचों में मिशेल मार्श बल्ले और गेंद से कुछ खास नहीं कर पाये हैं। जिसकी वजह से उन्हें आखिरी टेस्ट से बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह पर टीम में 31 वर्षीय ब्यू वेबस्टर को मौका मिला है। पैट कमिंस ने कहा, “यदि आप छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने जा रहे हैं तो आपको आपकी बल्लेबाजी के लिए चुना जाएगा, जैसा कि उन्होंने (वेबस्टर ने) पिछले कुछ वर्षों में शील्ड में दिखाया है, जहां वह खेल को अपने पक्ष में ले जाते हैं, और उन्होंने वास्तव में तस्मानिया के लिए कुछ खेलों को बदल दिया है।”

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा,  “मिची (मार्श) इस सीरीज में उतने रन या विकेट नहीं बना पाए हैं, जितने वह चाहते थे, इसलिए हमें लगा कि अब उन्हें तरोताजा होने की जरूरत है। पिछले सोमवार को समाप्त हुए मेलबर्न टेस्ट के बाद से यह छोटा टर्नअराउंड है, इसलिए पांचवें गेंदबाज का होना हमेशा अच्छा होता है, और वह (वेबस्टर) तस्मानिया के लिए काफी गेंदबाजी करता है, इसलिए अगर हमें जरूरत पड़ी तो हम उसे बुला सकते हैं।”

ब्यू वेबस्टर ने शेफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन के दम पर टेस्ट टीम में जगह बनाई है, जहां उन्होंने पिछली गर्मियों में 938 रन बनाए और 30 विकेट लिए थे।

सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

पढ़ें :- VIDEO: चलती हुई ट्रेन की छत पर चढ़ कर युवक लगा दौड़ने, 40 मिनट के रेस्क्यू के बाद जीआरपी ने उतारा नीचे, प्रभावित हुई छह ट्रेने

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड (उपकप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, झाई रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...