HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, अजित पवार की एनसीपी में हो सकते हैं शामिल

बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, अजित पवार की एनसीपी में हो सकते हैं शामिल

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) ने कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा दे दिया है। बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui)  ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर बताया कि उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता (Primary Membership of Congress) से इस्तीफा दे दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) ने कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा दे दिया है। बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui)  ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर बताया कि उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता (Primary Membership of Congress) से इस्तीफा दे दिया है। बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui)  ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा ‘मैं किशोरावस्था में कांग्रेस (Congress)  से जुड़ा था और बीते 48 साल की यह यात्रा बेहद अहम रही। आज मैं तुरंत प्रभाव से कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं बहुत कुछ कहना चाहता हूं, लेकिन जैसा कहा जाता है कि कुछ बातें अनकही रहें तो अच्छा है।’

पढ़ें :- पराली का धुआं दिल्ली पहुंच जाता लेकिन मंडियों में अनाज के साथ धूल फांकते किसानों की मेहनत का हक नहीं दिखता: विनेश फोगाटा

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui)  मुंबई में अल्पसंख्यक वर्ग के बड़े नेताओं में शुमार किए जाते हैं। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) के लिए यह बड़ा झटका है। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा (Former Union Minister Milind Deora) ने भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui)   मुंबई की बांद्रा पश्चिम सीट से पूर्व विधायक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा हैं कि वे अजित पवार (Ajit Pawar) के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हो सकते हैं। बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी राजनीति में सक्रिय हैं और ऐसी चर्चाएं हैं कि जीशान भी जल्द कांग्रेस से इस्तीफा देकर अजित पवार की एनसीपी में शामिल हो सकते हैं।

पढ़ें :- बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस और भाजपा पर साधा निशाना, कहा-इनके विभाजनकारी इरादों से सावधान रहना जरूरी

बाबा सिद्दी (Baba Siddiqui)  की बांद्रा पश्चिम सीट से 1999, 2004 और 2009 में तीन बार विधायक रह चुके हैं और महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार में मंत्री भी रहे। बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui)  महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलेपमेंट अथॉरिटी (Maharashtra Housing and Area Development Authority) के मुंबई डिवीजन (Mumbai Division( का अध्यक्ष पद भी संभाल चुके हैं। 2014 के विधानसभा चुनाव में बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui)  को भाजपा नेता आशीष शेलार (BJP leader Ashish Shelar) ने हरा दिया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...