HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. कोहली के बाद बाबर ने टी20 क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा; अब तक सिर्फ दो खिलाड़ी ही कर पाए ऐसा

कोहली के बाद बाबर ने टी20 क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा; अब तक सिर्फ दो खिलाड़ी ही कर पाए ऐसा

Babar Azam Completed 4000 Runs in T20I: इंग्लैंड के खिलाफ 4 टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ पाकिस्तान ने सीरीज को 2-0 से गंवा दिया। हालांकि, सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Babar Azam Completed 4000 Runs in T20I: इंग्लैंड के खिलाफ 4 टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ पाकिस्तान ने सीरीज को 2-0 से गंवा दिया। हालांकि, सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

पढ़ें :- पाकिस्तान ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास , फिर दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे की टीम को 10 विकेट से हराया

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में बाबर आजम ने 36 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपने T20I करियर में 4000 रन पूरे कर लिए हैं। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले बाबर दूसरे खिलाड़ी हैं। कोहली ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 117 मैचों का सहारा लिया था, जबकि बाबर आज़म 119 मैचों में यहां तक पहुंचे हैं। वहीं, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस आंकड़े तक पहुंचने वाले तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्होंने 151 मैचों में 3974 रन बनाए हैं। उम्मीद हैं कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित भी T20I करियर में 4000 रन पूरे कर लेंगे।

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान चौथे टी20 मैच का हाल

लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में 30 मई को खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 19.5 ओवर में 157 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। पाकिस्तान की ओर से उस्मान खान ने 38, कप्तान बाबर आजम ने 36 और मोहम्मद रिजवान ने 23 रन की पारी खेली। पहली पारी में इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड, आदिल रशीद और लियाम लिविंगस्टोन ने दो-दो विकेट चटकाए। जबकि जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन और मोईन अली ने एक-एक विकेट हासिल किया।

मैच की दूसरी पारी में 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 15.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए ओपनिंग बैटर फिल सॉल्ट ने 24 गेंदों पर 45 और कप्तान जोस टबलर ने 21 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 82 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद विल जैक्स ने 20, जॉनी बेयरस्टो ने 28 (नाबाद) और हैरी ब्रुक ने 17 रन (नाबाद) की पारी खेलकर इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 3 विकेट झटके।

पढ़ें :- Under-19 Asia Cup : पाकिस्तान ने जीत से किया आगाज, भारत को 44 रनों से हराया

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...