उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो नाबालिग बच्चों की हत्या के आरोपी साजिद को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। हत्या के बाद नाराज भीड़ ने तोड़फोड़ और आगजनी की थी।
Badaun double murder case: उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो नाबालिग बच्चों की हत्या के आरोपी साजिद को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। हत्या के बाद नाराज भीड़ ने तोड़फोड़ और आगजनी की थी।
जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बुधवार की सुबह पुलिस ने इलाके में फ्लैगमार्च किया। पोस्टमार्टम के बाद दोनो बच्चों के शवो को घर लाया गया है। इस दौरान इलाके में भारी संख्या में लोग मौजूद है। वहीं इलाके में पुलिस तैनात किया गया है।
आपको बता दें कि मंगलवार की शाम बदायूं के बाबा कालोनी में दो मासूम बच्चो की धार दार हथियार से हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई।बच्चों के खून से सने शव देख आक्रोशित लोगो ने तोड़फोड़ और आगजनी की। वहीं आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया।
आईजी डॉ. राकेश कुमार कहना है कि हत्यारोपी घर से निकलकर भागा था। पुलिस उसका पीछा कर रही थी। पहले उसने गोली चलाई, फिर पुलिस ने फायरिंग की। इसमें आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। घटना के तीन घंटे के भीतर आरोपी मुठभेड़ में ढेर हो गया। उसे दो गोलियां लगी हैं।