1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Breaking News : इंदौर में बम फटने से दो की मौत, 15 से अधिक घायल, पुलिस जांच में जुटी

Breaking News : इंदौर में बम फटने से दो की मौत, 15 से अधिक घायल, पुलिस जांच में जुटी

मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में दो पक्षों में विवाद के बाद बम फोड़ देने (Bomb Blast) का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मौके पर तनाव को देखते हुए भारी पुलिस (Police Eorce)बल तैनात कर दिया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में दो पक्षों में विवाद के बाद बम फोड़ देने (Bomb Blast) का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मौके पर तनाव को देखते हुए भारी पुलिस (Police Eorce)बल तैनात कर दिया गया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना इंदौर (Indore)  के बडगोंड थाना एरिया (Badgond Police Station Area) के बेरछा क्षेत्र में हुई है। इंदौर पुलिस (Indore Police) मामले की जांच में जुटी है।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

मिली जानकारी के अनुसार, बडगोंड थाना क्षेत्र (Badgond Police Station Area) के बेरछा गांव (Berchha Village) में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। उसी दौरान एक युवक मौके पर बम लेकर पहुंच गया। बताया गया है कि वहां 15 अगस्त की तैयारियां की जा रही थी। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ भी इक्ट्ठा थी। बताया गया है कि युवक भीड़ के बीच पहुंचा और उसने वहीं बम फोड़ दिया।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, जो बम मौके पर फोड़ा गया है, वह बम आर्मी की फायरिंग रेंज (Army Firing Range) में छोड़े जाने वाला बताया जा रहा है। धमाका इतना तेज बताया जा रहा है कि आस-पास के गांवों में भी दहशत फैल गई। घटना के दौरान बम फोड़ने वाला युवक भी उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...