1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Bangladesh News: बांग्लादेश के बिगड़ते जा रहे हालात, हिंदुओं के घरों और मंदिरों को बनाया जा रहा निशाना

Bangladesh News: बांग्लादेश के बिगड़ते जा रहे हालात, हिंदुओं के घरों और मंदिरों को बनाया जा रहा निशाना

बांग्लादेश में स्थिति काफी बिगड़ती जा रही है। कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हो रहीं हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से वहां पर प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन से लेकर पीएम आवास तक पर कब्जा कर लिया। वहीं, शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद वहां पर स्थिति देर शाम और बिगड़ गयी थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bangladesh News: बांग्लादेश में स्थिति काफी बिगड़ती जा रही है। कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हो रहीं हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से वहां पर प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन से लेकर पीएम आवास तक पर कब्जा कर लिया। वहीं, शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद वहां पर स्थिति देर शाम और बिगड़ गयी थी।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद ढाका में सोमवार रात को माहौल काफी खराब रहा। कई जगह आगजनी की घटनाएं हुईं। नेताओं, अधिकारियों और कई संस्थानों पर हमले हुए। हिंदू और उनके मंदिरों को भी निशाना बनाया गया।

मंत्रियों-सांसदों के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बनाया निशाना
बांग्लादेश में न सिर्फ प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हुए बल्कि राजधानी ढाका और उसके बाहर भी हसीना की अवामी लीग सरकार के मंत्रियों, पार्टी सांसदों और नेताओं के आवासों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों हमला किया गया। कई सरकारी दफ्तरों में आग लगा दी गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, राजधानी और विभिन्न स्थानों पर हिंसा हिंदू मंदिरों पर हमले और बड़े पैमाने पर लूटपाट की गयी है।

हिंदुओं को बनाया जा रहा निशाना
तख्तापलट और हिंसा के बाद बांग्लादेश सुर्खियों में बना हुआ है। बांग्लादेश में हिंसा और आगजनी के बीच अब उपद्रवियों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। हिंदुओं के घर-दुकानों में आग लगाई जा रही है, यहां तक कि बांग्लादेश में बने हिंदु मंदिर भी अब इस हिंसा का शिकार हो गए हैं।

 

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...