HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Bangladesh Protests: एनएसए अजित डोभाल ने की शेख हसीना से मुलाकात, बांग्लादेश की स्थिति पर नजर

Bangladesh Protests: एनएसए अजित डोभाल ने की शेख हसीना से मुलाकात, बांग्लादेश की स्थिति पर नजर

बांग्लादेश की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन से लेकर पीएम आवास तक में कब्जा कर लिया है। इन सबके बीच पीएम शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और वो बांग्लादेश छोड़कर भारत पहुंच गयीं हैं। वहीं, बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा है कि वो सभी से बातचीत करके देश में अंतरिम सरकार बनवाएंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bangladesh Protests: बांग्लादेश की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन से लेकर पीएम आवास तक में कब्जा कर लिया है। इन सबके बीच पीएम शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और वो बांग्लादेश छोड़कर भारत पहुंच गयीं हैं। वहीं, बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा है कि वो सभी से बातचीत करके देश में अंतरिम सरकार बनवाएंगे।

पढ़ें :- US Court summons Indian Govt: खालिस्तानी पन्नू केस में US कोर्ट ने भारत सरकार और एनएसए डोभाल को भेजा नोटिस; विदेश मंत्रालय ने जताई आपत्ति

मीडिया रिपोर्ट की माने तों शेख हसीना इस समय भारत में मौजूद हैं। उनका विमान हिंडन एयरबेस पर उतरा हुआ है। यहां उनसे NSA अजीत डोभाल ने मुलाकात की। दोनों के बीच तकरीबन डेढ़ घंटे बात हुई है। पश्चिमी वायु कमान प्रमुख एयर मार्शल पी एम सिन्हा ने शेख हसीना से मुलाकात की है।

इस बीच खबर आ रही है कि, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बातचीत की है। दोनों के बीच बांग्लादेश में बिगड़ते हालात पर बातचीत हुई। भारत पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है।

वहीं, बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, पड़ोसी देश के हालात को मद्देनजर रखते हुए हमें अपनी सीमा को सुरक्षित रखना है, नाकाबंदी और तेज करनी है। इस पर राज्य और केंद्र सरकार जोर दे। सदन के चलते हुए केंद्र सरकार स्पष्ट करे कि हमारे नागरिक सुरक्षित रहें।

 

पढ़ें :- 'हिंदुओं पर हमले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा भारत...' बांग्लादेश सरकार के प्रमुख यूनुस का बड़ा आरोप

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...