1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Bangladesh Protests : बांग्लादेश में तख्तापलट , हिंसा के बीच हालात बेहद खराब

Bangladesh Protests : बांग्लादेश में तख्तापलट , हिंसा के बीच हालात बेहद खराब

बांग्लादेश में भारी हिंसा के बाद पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। आरक्षण के खिलाफ शुरू हुआ प्रदर्शन अब उग्र रूप धारण कर चुका है। पीएम शेख हसीना देश छोड़ चुकी है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Bangladesh Protests : बांग्लादेश में भारी हिंसा के बाद पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। आरक्षण के खिलाफ शुरू हुआ प्रदर्शन अब उग्र रूप धारण कर चुका है। पीएम शेख हसीना देश छोड़ चुकी है। शेख हसीना देश छोड़कर किसी सुरक्षित ठिकाने पर चली गई हैं। बांग्लादेश की सेना के प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने कहा कि हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलेगा। आप लोग शांति बनाए रखें और देश के लोग हमारा सहयोग करे। सेना प्रमुख ने कहा कि अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। बांग्लादेश में हिंसक होते प्रदर्शन और तख्तापलट के बाद वहां पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है। लोग घरों में आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं। इस बीच सुरक्षा को देखते हुए वहां पर सभी ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया है। बांग्लादेश हिंसा की आग में जल रहा है। हिंसा के बीच हालात बेहद खराब हो गए हैं। हजारों लोग सड़कों पर उतरकर सरकारी संपत्ति को आग के हवाले कर दिया है। बांग्लादेश में पिछले कुछ हफ्तों से सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी है। इन प्रदर्शनों में अब तक मरने वालों की संख्या 300 के पार पहुंच गयी है।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

पीएम आवास में प्रदर्शनकारियों ने किया तोड़फोड़
बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे चुकीं शेख हसीना के ढाका छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री आवास में घुसे प्रदर्शनकारियों के वीडियो सामने आए हैं जिनमें एक प्रदर्शनकारी बिस्तर पर लेटा हुआ व कुछ अन्य प्रदर्शनकारी बेशकीमती सामान लूटते दिख रहे हैं। कुछ प्रदर्शनकारी वहां तोड़फोड़ करते हुए नज़र आए।

 

आरक्षण सुधार की मांग से शुरू हुआ छात्र आंदोलन
आरक्षण सुधार की मांग से शुरू हुआ छात्र आंदोलन सरकार बदलने के आंदोलन के रूप में तब्दील हो गया है। सरकार के इस्तीफे की मांग करने वाले प्रदर्शनकारियों और सरकार समर्थक लोगों के बीच भीषण झड़पें हुईं। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के बातचीत के न्योते को भी ठुकरा दिया।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...