बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट के बाद हिंदू समेत अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बड़े स्तर पर हिंसा जारी है।
Bangladesh Violence : बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट के बाद हिंदू समेत अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बड़े स्तर पर हिंसा जारी है। हिंसा की आग में जल रहे बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के के साथ् हो रही बर्बरता पर लगातार आवाजें उठ रही हैं। बता दें कि शेख हसीना कुछ दिनों पहले ही पीएम पद से इस्तीफा देकर भारत आ गई थीं। देश के अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने बड़ा कदम उठाया है। मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका के प्रसिद्ध ढाकेश्वरी देवी मंदिर का दौरा किया है।
मोहम्मद यूनुस ने ढाकेश्वरी मंदिर में कहा कि देश को संकट की स्थिति से बाहर निकालने के लिए लोगों को बांटने की बजाए उन्हें एकजुट करना चाहिए। इस तरह के चुनौतीपूर्ण समय में सभी को धैर्य के साथ रहना चाहिए।ढाकेश्वरी मंदिर बांग्लादेश का सबसे महत्वपूर्ण मंदिर है। यह देश का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर भी है। यहां ढाकेश्वरी देवी की पूजा होती है, जो देवी दुर्गा का अवतार मानी जाती हैं। बांग्लादेश दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जो मुस्लिम देश होने के बाद भी हिंदू मंदिर को राष्ट्रीय मंदिर का दर्जा देता है। रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय मंदिर होने के नाते मुख्य मंदिर परिसर के बाहर बांग्लादेश का झंडा फहराया जाता है।
,