1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. BCCI Recruitment: बीसीसीआई में नौकरी के लिए निकली बंपर भर्ती, जानिए कैसे कर सकेंगे अप्लाई

BCCI Recruitment: बीसीसीआई में नौकरी के लिए निकली बंपर भर्ती, जानिए कैसे कर सकेंगे अप्लाई

BCCI Recruitment: दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्पिन गेंदबाजी कोचों की तलाश है। इसके लिए बोर्ड ने भारत की सीनियर पुरुष व महिला टीम समेत अन्य कैटगरी की टीमों केस्पिन गेंदबाजी कोच के लिए भर्ती निकाली है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर इस पद के लिए आवेदन के लिए आमंत्रित किया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

BCCI Recruitment: दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्पिन गेंदबाजी कोचों की तलाश है। इसके लिए बोर्ड ने भारत की सीनियर पुरुष व महिला टीम समेत अन्य कैटगरी की टीमों केस्पिन गेंदबाजी कोच के लिए भर्ती निकाली है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर इस पद के लिए आवेदन के लिए आमंत्रित किया है।

पढ़ें :- Snapdragon 4 Gen 2 और 12GB तक RAM वाला Vivo Y500i स्मार्टफोन लॉन्च; चेक करें डिटेल्स

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बेंगलुरु में अपने अत्याधुनिक BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में स्पिन बॉलिंग कोच के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। यह भूमिका भारत की सीनियर टीमों (पुरुष और महिला), भारत ए, अंडर-23, अंडर-19, अंडर-16 और अंडर-15 टीमों और BCCI COE में प्रशिक्षण लेने वाले राज्य संघ के खिलाड़ियों सहित सभी प्रारूपों और आयु समूहों में भारत की स्पिन बॉलिंग प्रतिभा के विकास और प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए अभिन्न है।

स्पिन बॉलिंग कोच बीसीसीआई सीओई के हेड क्रिकेट के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि विशेष कोचिंग कार्यक्रम तैयार किए जा सकें और प्रदर्शन की निगरानी में सहायता की जा सके। इस भूमिका में चयनकर्ताओं, राष्ट्रीय और राज्य कोचों, प्रदर्शन विश्लेषकों और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग विशेषज्ञों के साथ मिलकर उच्च प्रदर्शन प्रशिक्षण योजनाएँ विकसित करना भी शामिल है।

मुख्य जिम्मेदारियां

सीओई में क्रिकेट दस्तों के लिए प्रशिक्षण सत्रों की योजना बनाना और उन्हें क्रियान्वित करना।

आवश्यकतानुसार खिलाड़ियों को व्यक्तिगत तकनीकी कोचिंग प्रदान करना।

पढ़ें :- हरदोई में थाने के अंदर पत्नी को मारी गोली, प्रेमी के साथ जाने से गुस्‍सा था पति

मापने योग्य उद्देश्यों के साथ व्यक्तिगत खिलाड़ी प्रदर्शन योजनाएँ विकसित करना और उनकी निगरानी करना।

प्रतिभाशाली स्पिन गेंदबाजों की खोज और विकास के लिए अन्य विशेषज्ञ कोचों, चयनकर्ताओं और सहायक कर्मचारियों के साथ सहयोग करना।

खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए जीपीएस-सक्षम उपकरणों और बायोमैकेनिकल विश्लेषण जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग करना।

चोट पुनर्वास प्रोटोकॉल का समर्थन करना और खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए फिट प्रमाणित करना।

योग्यता और अनुभव

पूर्व भारतीय क्रिकेटर या पूर्व भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेटर, जिसके पास कम से कम 75 FC मैच हों और हाई-परफॉरमेंस सेंटर/इंटरनेशनल/इंडिया ए/इंडिया अंडर-19/इंडिया

पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक

महिला/आईपीएल टीम के साथ कम से कम 3 साल (पिछले 7 सालों में) क्रिकेट कोचिंग का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड हो या,

बीसीसीआई सीओई लेवल 3 परफॉरमेंस कोच (या समकक्ष) जिसके पास हाई-परफॉरमेंस सेंटर/इंटरनेशनल/इंडिया ए/इंडिया अंडर-19/इंडिया महिला/आईपीएल/स्टेट टीम के

साथ कम से कम 3 साल (पिछले 7 सालों में) क्रिकेट कोचिंग का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड हो या,

बीसीसीआई सीओई लेवल 2 कोच (या समकक्ष) जिसके पास हाई-परफॉरमेंस सेंटर/इंटरनेशनल/इंडिया ए/इंडिया अंडर-19/इंडिया महिला/आईपीएल टीम के साथ कम से कम 3

साल (पिछले 7 सालों में) क्रिकेट कोचिंग का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड हो या,

हाई-परफॉरमेंस प्लानिंग और मॉनिटरिंग में सफल रिकॉर्ड, साथ ही एलीट में खिलाड़ी विकास योजनाओं और कार्यक्रमों को डिजाइन और लागू करना पर्यावरण। पात्र उम्मीदवारों को 10 अप्रैल, 2025 को शाम 5:00 बजे तक अपने आवेदन जमा करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

बता दें कि बीसीसीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्पिन कोच के पद के लिए आवेदन किया जा सकता है।

पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...