HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. दिवाली से पहले रोहित-कोहली समेत पूरी टीम इंडिया की बढ़ी मुसीबत! BCCI ने लिया सख्त एक्शन

दिवाली से पहले रोहित-कोहली समेत पूरी टीम इंडिया की बढ़ी मुसीबत! BCCI ने लिया सख्त एक्शन

IND vs NZ 3rd Test : न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की चौतरफा आलोचना हो रही है। साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच हारने के बाद टीम पर घर में क्लीन स्वीप का खतरा मंडराने लगा है। अगर टीम आखिरी मैच भी हार जाती है तो उसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचना लगभग असंभव सा हो जाएगा। वहीं, खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने अब सख्त रवैया अपना लिया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs NZ 3rd Test : न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की चौतरफा आलोचना हो रही है। साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच हारने के बाद टीम पर घर में क्लीन स्वीप का खतरा मंडराने लगा है। अगर टीम आखिरी मैच भी हार जाती है तो उसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचना लगभग असंभव सा हो जाएगा। वहीं, खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने अब सख्त रवैया अपना लिया है।

पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच

दरअसल, पुणे टेस्ट में 113 रनों की हार के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 1 नवंबर से मुंबई में खेलना है। इस मैच में रोहित शर्मा की टीम अपनी इज्जत बचाने उतरेगी। वहीं, आखिरी टेस्ट मैच की अहमियत को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग में किसी भी प्रकार की छूट न देने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम मुंबई में 30 और 31 अक्टूबर को प्रैक्टिस करेगी। इस दौरान ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन नहीं रखने का फैसला लिया गया है। यानी रोहित, कोहली और बुमराह जैसे सीनियर प्लेयर्स को भी दिवाली में आराम नहीं मिलेगा। ये सेशन सभी खिलाड़ियों को अटैंड करना होगा।

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार से भारत का जीत-हार प्रतिशत 74.24 से घटकर 68.06 प्रतिशत हो गया था, अब पुणे टेस्ट में 113 रनों की करारी शिकस्त के बाद टीम का जीत-हार प्रतिशत 62.82 ही रह गया है। पुणे टेस्ट गंवाने के बाद अब भारत को अपने बाकी 6 में से 4 मैच हर हाल में जीतने पड़ेंगे। इनमें से एक मैच टीम को 1 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। बाकी पांच मैच ऑस्ट्रेलिया जाकर भारत को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलने हैं। अगर न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच भी जीत लेता है तो टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज करनी होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...