HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Big Accident in Jammu : यूपी की बस खाई में गिरी, 15 यात्रियों मौत और 40 घायल, 20 जीएमसी रेफर

Big Accident in Jammu : यूपी की बस खाई में गिरी, 15 यात्रियों मौत और 40 घायल, 20 जीएमसी रेफर

जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग (144ए) पर अखनूर के टूंगी मोड़ क्षेत्र में एक यात्री बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में अब तक 15 लोगों के मारे जाने की खबर है। करीब 40 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इनमें 20 को जीएमसी जम्मू (GMC Jammu)  रेफर किया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग (144ए) पर अखनूर के टूंगी मोड़ क्षेत्र में एक यात्री बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में अब तक 15 लोगों के मारे जाने की खबर है। करीब 40 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इनमें 20 को जीएमसी जम्मू (GMC Jammu)  रेफर किया गया है।

पढ़ें :- सीएम केजरीवाल के घर पहुंची ममता बनर्जी, सुनीता केजरीवाल से मिलीं

पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। घायलों को अखनूर उपजिला अस्पताल (Akhnoor Sub-District Hospital) में पहुंचाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफेर किया जा रहा है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यूपी नंबर की यह बस जम्मू से शिवखोड़ी को जा रही था। बस का नंबर है- यूपी 86ईसी 4078 बताया गया है। यह बस अखनूर के टूंगी मोड़ में गहरी खाई में जा गिरी। बस में लगभग 60 से अधिक यात्री सवार थे। मौके पर एसडीएम अखनूर लेख राज (SDM Akhnoor Lekh Raj) , एसडीपीओ अखनूर मोहन शर्मा (SDPO Akhnoor Mohan Sharma) , थानाप्रभारी अखनूर तारिक अहमद (Police Station Incharge Akhnoor Tariq Ahmed) मोके पर बचाव कार्य मे जुटे हुए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...