1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मॉडल चाय वाली सिमरन से अभद्रता मामले में लखनऊ पुलिस का बड़ा एक्शन, चौकी इंचार्ज और सिपाही लाइन हाजिर

मॉडल चाय वाली सिमरन से अभद्रता मामले में लखनऊ पुलिस का बड़ा एक्शन, चौकी इंचार्ज और सिपाही लाइन हाजिर

यूपी की राजधानी लखनऊ में मॉडल चाय वाली से अभद्रता का मामला खासा गरमाया हुआ है। महिला चाय विक्रेता से मारपीट और अभ्रदता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस एक्शन में आई। अभद्रता मामले में राम राम बैंक चौकी इंचार्ज (Ram Ram Bank Police Chowki in-charge) और एक सिपाही को मंगलवार रात लाइन हाजिर कर दिया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में मॉडल चाय वाली से अभद्रता का मामला खासा गरमाया हुआ है। महिला चाय विक्रेता से मारपीट और अभ्रदता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस एक्शन में आई। अभद्रता मामले में राम राम बैंक चौकी इंचार्ज (Ram Ram Bank Police Chowki in-charge) और एक सिपाही को मंगलवार रात लाइन हाजिर कर दिया गया। गोरखपुर की रहने वाली सिमरन गुप्ता (Simran Gupta) पूर्व में मॉडलिंग करती थीं। इंजिनियरिंग कॉलेज के पास वह मॉडल चाय वाली के नाम से दुकान चलाती हैं।

पढ़ें :- अब BJP सरकार के जाने का समय आ गया है तो ट्रांसफर पोस्टिंग में उगाही शुरू हो गयी: अखिलेश यादव

जानें क्या है पूरा मामला?

रविवार रात पीड़िता सिमरन गुप्ता (Simran Gupta)  स्टाफ के साथ दुकान का निर्माण कार्य देख रहीं थीं। इसी दौरान राम राम बैंक पुलिस चौकी इंचार्ज आलोक चौधरी (Ram Ram Bank Police Chowki in-charge Alok Chaudhary) , पुलिसकर्मी अभिषेक यादव (Police personnel Abhishek Kumar) , दुर्गेश कुमार (Durgesh Kumar) और एक महिला सिपाही पहुंच गए। आरोप है कि देर रात तक दुकान खोलने की बात कहते हुए आलोक चौधरी ने कॉलर खींचा। अन्य पुलिस कर्मियों ने स्टाफ को पीटा।

महिला पुलिस कर्मी ने पीड़ित सिमरन गुप्ता (Simran Gupta)  की पिटाई की। इस मामले में डीसीपी नॉर्थ गोपाल कृष्ण चौधरी ने आरोपित चौकी इंचार्ज आलोक चौधरी (Chowki in-charge Alok Chaudhary) और पुलिस कर्मी अभिषेक कुमार (Police personnel Abhishek Kumar) को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच एसीपी अलीगंज धर्मेंद्र रघुवंशी (ACP Aliganj Dharmendra Raghuvanshi) को सौंपी गई है।

मड़ियांव इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर ने दी जानकारी

पढ़ें :- UP weather alert: यूपी के इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश, 18 जिलों में बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट

मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा (Madianav Inspector Shivanand Mishra) ने पूरे मामले के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर चौकी प्रभारी और सिपाही के खिलाफ उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। दरअसल, रविवार देर रात चाय दुकान खुलने पर चौकी प्रभारी, सिपाही और महिला सिपाही चाय दुकान पर पहुंचे। वहां काफी भीड़ लगी हुई थी। इस कारण उन लोगों ने दुकान बंद कराने की कोशिश की।

इंस्पेक्टर ने कहा कि इस बीच महिला सिपाही और सिमरन के बीच हाथापाई शुरू हो गई थी। चौकी प्रभारी और सिपाही ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश भी नहीं की। इंस्पेक्टर का कहना है कि इन दिनों चौराहे पर लोगों के देर रात तक जमावड़े की शिकायतें मिल रही थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...