HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Bigg Boss 18 : अनिरुद्धाचार्य, बोले- वह शो में गए थे सनातन धर्म का प्रचार करने, करोड़ों लोगों ने देखी गीता

Bigg Boss 18 : अनिरुद्धाचार्य, बोले- वह शो में गए थे सनातन धर्म का प्रचार करने, करोड़ों लोगों ने देखी गीता

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में जब अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) दिखाई दिए तो उनकी खूब ट्रोलिंग हुई। अब उन्होंने रिऐलिटी शो में जाने की वजह बताई है। बाबा का कहना है कि वह शो में सनातन धर्म (Sanatan Dharm) के प्रचार के लिए गए थे। अगर वहां गीता (Gita)  का प्रचार हो गया तो जाना सार्थक है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में जब अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) दिखाई दिए तो उनकी खूब ट्रोलिंग हुई। अब उन्होंने रिऐलिटी शो में जाने की वजह बताई है। बाबा का कहना है कि वह शो में सनातन धर्म (Sanatan Dharm) के प्रचार के लिए गए थे। अगर वहां गीता (Gita)  का प्रचार हो गया तो जाना सार्थक है। बता दें कि अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) पहले बता चुके हैं कि बिग बॉस के फॉर्मैट को पसंद नहीं करते। अब उनके वहां जाने पर कई सोशल मीडिया पर नेगेटिव कमेंट्स दिख रहे थे।

पढ़ें :- अब शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, बांद्रा पुलिस स्टेशन में किया कॉल

वहां जाकर दी गीता (Gita) सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल है। इसमें अनिरुद्धाचार्य से पूछा गया कि वह बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18)  में क्यों गए थे। इस पर उन्होंने जवाब दिया, हम तो आपके पास हैं। हम तो गीता (Gita) देने गए, जहां गए। गीता (Gita) का प्रचार हो, सनातन धर्म (Sanatan Dharm) का प्रचार हो। कहीं जाने-आने से अगर हमारा धर्म मजबूत होता है, वहां जाकर मैंने गीता (Gita) दी, करोड़ों लोगों ने गीता देखी। करोड़ों लोगों गीता देखी तो उनकी जागरूकता गीता (Gita) के प्रति होगी। अगर मेरे जाने से भगवद्गीता (Bhagwad Gita) का प्रचार हो रहा है तो मेरा जाना सार्थक है।

बिग बॉस के खिलाफ थे अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) बता दें कि इस साल कयास लगाए जा रहे थे कि अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18)  में हिस्सा ले सकते हैं। यह सवाल जब धर्मगुरु से किया गया तो उन्होंने जवाब दिया था कि वह ‘भौंकनेवालों’ की दौड़ में शामिल नहीं हो सकते। इसके बाद अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) प्रीमियर में दिखे तो सोशल मीडिया पर उनकी खूब ट्रोलिंग हुई। अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) कंटेस्टेंट्स से शादी पर सवाल कर रहे थे जिस पर सलमान खान (Salman Khan) इरिटेट हो गए। सलमान खान (Salman Khan) के बात करने के तरीके पर भी कई लोग आपत्ति जता रहे थे। सलमान खान (Salman Khan) ने कहा था कि ये आदमी अपनी शादी से नाखुश लग रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...