1. हिन्दी समाचार
  2. Bigg Boss 19
  3. बिग बॉस 19 को मिला Extension , 1 महीने आगे खिसका ग्रैंड फिनाले!

बिग बॉस 19 को मिला Extension , 1 महीने आगे खिसका ग्रैंड फिनाले!

मोस्ट पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस 19 को देखने वाले फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई  है। शुरुआत में रियलिटी शो बोर कर रहा था. लेकिन मिड सीजन में आकर ये एंटरटेनिंग हो गया है. क्योंकि शो अच्छा कर रहा है इसलिए इसकी टीआरपी बढ़ गयी है। ऐसे में फ़िनाले को लेकर काफी चर्चायें हो रही थी जिसपर बड़ा अपडेट सामने आया है।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

मोस्ट पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस 19 को देखने वाले फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई  है। शुरुआत में रियलिटी शो बोर कर रहा था. लेकिन मिड सीजन में आकर ये एंटरटेनिंग हो गया है. क्योंकि शो अच्छा कर रहा है इसलिए इसकी टीआरपी बढ़ गयी है। ऐसे में फ़िनाले को लेकर काफी चर्चायें हो रही थी जिसपर बड़ा अपडेट सामने आया है।

पढ़ें :- Bigboss 19 : अशनूर कौर के बाद ये कंटेस्टेंट होगा बेघर , फिनाले से पहले बड़ा एलिमिनेशन ट्विस्ट

बिग बॉस को मिलेगा एक्सटेंशन?

बिगबॉस से जुड़े हर खबर देने वाला पेज बीबी खबरी के मुताबिक, शो का फिनाले आगे खिसक गया है।  इसे 4 हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया है।  चर्चा है कि शो को 1 महीने आगे पुश किया जाएगा।  पहले बिग बॉस 19 का फिनाले एपिसोड 7 दिसंबर 2025 को होने वाला था। अगर एक्सटेंशन की न्यूज सही निकली तो शो जनवरी 2026 में खत्म होगा।  हालांकि अभी तक मेकर्स और कलर्स चैनल की तरफ से बिग बॉस की फिनाले डेट आगे खिसकने की जानकारी सामने नहीं आई है।

प्राणित मोरे की होगी वापसी 

प्राणित मोरे जो की  तबीयत खराब को लेकर बाहर कर दिये गए थे।वहीं एक नयी जानकारी सामने  आई है की प्राणित मोरे को डेंगू हो गया था जिसके बाद मेकर्स उन्हे सीक्रेट रूम में डॉकटर्स के निगरानी में कर दिये थे। लेकिन अब उनकी वापसी हो सकती है।

पढ़ें :- Bigg Boss 19 Finale: कब होगा बिगबॉस का फ़िनाले , सलमान खान के शो की तारीख और टाइमिंग का बड़ा अपडेट

घरवालों के असली रंग दिखे

शो को करीब  2 महीने से चल रहा है । अब कंटेस्टेंट्स की रियल पर्सनैलिटी दिखने लगी है। दिन पर दिन  फरहाना भट्ट गेम में छाई हुई हैं।  वो शो को सबसे ज्यादा कंटेंट दे रही हैं।  वहीं टीवी के स्टार गौरव खन्ना का गेम भी सुधरा है।  शुरुआती महीनों में बैकफुट पर खेलने वाले गौरव अब सामने से वार कर रहे हैं। यूट्यूब मृदुल तिवारी भी अपनी आवाज उठाने लगे हैं।  कैप्टन बनने के बाद से उनका गेम घर में सुधरा है। तान्या और आमाल  की बहुत  बनती थी लेकिन अब उनके रिश्ते में भी दरार आ गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...