बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar Assembly By-election) के लिए महागठबंधन ने रविवार को अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। जिसके मुताबिक तरारी से भाकपा माले के उम्मीदवार राजू यादव होंगे। वहीं, बेलागंज से आरजेडी (RJD) उम्मीदवार विश्वनाथ यादव होंगे। विश्वनाथ यादव सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे हैं।
पटना। बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar Assembly By-election) के लिए महागठबंधन (Mahagathbandhan) ने रविवार को अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। जिसके मुताबिक तरारी से भाकपा माले के उम्मीदवार राजू यादव होंगे। वहीं, बेलागंज से आरजेडी (RJD) उम्मीदवार विश्वनाथ यादव होंगे। विश्वनाथ यादव सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे हैं। घोषणा के मुताबिक रामगढ़ से आरजेडी (RJD) के उम्मीदवार अजीत कुमार सिंह होंगे। अजीत सिंह जगदानंद सिंह के बेटे हैं। इसके अलावा इमामगंज से आरजेडी (RJD) उम्मीदवार रौशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी होंगे।
अजीत कुमार सिंह कल करेंगे नामांकन
रामगढ़ विधानसभा सीट (Ramgarh Assembly Seat) पर अजीत कुमार सिंह राजद (RJD) से उम्मीदवार बने हैं। कल 21 अक्टूबर को राजद प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह (RJD candidate Ajit Kumar Singh) का नामांकन होने जा रहा है। इसकी जानकारी राजद सांसद सुधाकर सिंह (RJD MP Sudhakar Singh) ने दी है। कहा कि नामांकन के बाद मोहनिया स्थित जगजीवन स्टेडियम में नामांकन सभा का आयोजन किया गया हैं।
कल दिनांक- 21.10.2024 को रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह का नामांकन होने जा रहा हैं,
नामांकन के बाद मोहनिया स्थित जगजीवन स्टेडियम में नामांकन सभा का आयोजन किया गया हैं,
पढ़ें :- फिर राहुल गांधी जी पर बिन मांगे मशवरे की पेमेंट कहीं से तो हो रही होगी...प्रशांत किशोर पर राज बब्बर ने किया पलटवार
आप सभी साथियों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर… pic.twitter.com/t4A0ANXCUi
— Sudhakar Singh (रोज़गार जहाँ, वोट वहाँ) (@_Sudhaker_singh) October 20, 2024
बिहार की बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी सीट पर उपचुनाव होने हैं। इन सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी। इसी दिन झारखंड में पहले चरण की भी वोटिंग है। उपचुनाव के नतीजे महाराष्ट्र और विधानसभा के साथ ही 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव से पहले इन चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी ताकत दिखाने की पूरी कोशिश करेंगी।
इन 4 सीटों पर उपचुनाव क्यों?
लोकसभा चुनाव में बिहार के चार विधायक सुदामा प्रसाद, सुधाकर सिंह, सुरेंद्र यादव और जीतन राम मांझी सांसद चुन लिए गए हैं, जिसके बाद इन सीटों पर उपचुनाव करवाए जा रहे हैं। सुदामा प्रसाद तरारी से विधायक हुआ करते थे। सुधाकर सिंह रामगढ़, सुरेंद्र यादव बेलागंज और जीतन राम मांझी इमामगंज से विधायक थे। अब इस उपचुनाव में एक तरफ महागठबंधन अपनी तीन सीट जीतने के अलावा चौथी सीट भी जीत कर अपनी संख्या बढ़ाने की कोशिश करेगी, तो दूसरी तरफ एनडीए (NDA) गठबंधन भी एक से ज्यादा सीट जीतकर अपनी संख्या बढ़ाने की कोशिश करेगी।
कौन कितनी सीट पर लड़ रहा?
उपचुनाव में महागठबंधन की ओर से 3 सीट पर आरजेडी (RJD) तो एक पर भाकपा (माले) चुनाव लड़ेगी। वहीं, एनडीए (NDA) से बीजेपी (BJP) 2, जेडीयू (JDU) और हम 1-1 सीट पर चुनाव लड़ सकती हैं। प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) की नई नवेली पार्टी जनसुराज इस उपचुनाव में चारों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है।