1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. बिहार सरकार ने निकाले पंचायती राज विभाग में 900से अधिक पद, बिना परीक्षा होगी भर्ती, करें जल्द आवेदन

बिहार सरकार ने निकाले पंचायती राज विभाग में 900से अधिक पद, बिना परीक्षा होगी भर्ती, करें जल्द आवेदन

बिहार सरकार ने पंचायती राज विभाग में युवाओं के लिए जॉब निकाले हैं आज आखिरी मौका है। टेक्निकल असिस्टेंट के 900 से अधिक पदों पर सीधी भर्ती हो रही है, जिसमें बिना परीक्षा के सीधे मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।

By Sudha 
Updated Date

बिहार सरकार ने पंचायती राज विभाग में युवाओं के लिए जॉब निकाले हैं आज आखिरी मौका है। टेक्निकल असिस्टेंट के 900 से अधिक पदों पर सीधी भर्ती हो रही है, जिसमें बिना परीक्षा के सीधे मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। Bihar PRD Technical Assistant बिहार पंचायती राज विभाग राज्य में टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आज आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने वाला है। विभाग इस भर्ती अभियान के माध्यम से 942 पदों को भरेगा। अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है,जल्द ​इसके आधिकारिक वेबसाइट zp.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पढ़ें :- शोरूम के नक्शे पर खड़ा हुआ तीन मंजिला दीपा हॉस्पिटल, MDA पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

आवेदक की योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया में 40% पदों को विशेष रूप से राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किया गया है। इससे राज्य के तकनीकी शिक्षण संस्थानों से पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा श्रेणीवार निर्धारित की गई है। अनारक्षित वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष रखी गई है, जबकि अनारक्षित वर्ग की महिलाओं और पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) के लिए यह सीमा 40 वर्ष है। वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम 42 वर्ष तक आवेदन करने रखी गई है।

आवेदक का चयन डिप्लोमा मेरिट के आधार पर होगा

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से किया जाएगा। यदि दो या अधिक अभ्यर्थियों के अंक समान होंगे तो ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया संविदा आधारित नियुक्ति के तहत की जाएगी। भर्ती के अंतर्गत नियोजित अभ्यर्थी न तो सरकारी कर्मचारी माने जाएंगे, और न ही उन्हें सरकारी सेवकों जैसी सुविधाएं प्राप्त होंगी। यह नियुक्ति 31 मार्च 2026 तक के लिए प्रभावी रहेगी।

पढ़ें :- बोगस फर्म बनाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 500 से ज्यादा बोगस फर्म बना चूका है, अरबो रूपये की GST चोरी पकडे जाने पर हुआ था भंडाफोड़

आवेदक को मिलेगा इतना वेतन
आवेदक का चयन हो जाने पर हर महीने 27,000 रुपये का मानदेय प्रदान किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...