रेलवे स्टेशन नजीबाबाद (Railway Station Najibabad) के कैरिज एंड वैगन (Carriage and Wagon) में कार्यरत तकनीकी कर्मचारी दीपक कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी शिवानी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। दीपक के परिजनों ने नौकरी हड़पने के लिए दीपक की हत्या करने आरोप लगाया है।
बिजनौर। रेलवे स्टेशन नजीबाबाद (Railway Station Najibabad) के कैरिज एंड वैगन (Carriage and Wagon) में कार्यरत तकनीकी कर्मचारी दीपक कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी शिवानी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। दीपक के परिजनों ने नौकरी हड़पने के लिए दीपक की हत्या करने आरोप लगाया है।
हल्दौर के गांव मुकरंदपुर निवासी 29 वर्षीय रेलवे कर्मी दीपक कुमार (Railway employee Deepak Kumar) का विवाह चौहड़पुर नहटौर निवासी शिवानी से 17 जून 2024 को हुआ था। दीपक अपनी पत्नी के साथ आदर्श नगर नजीबाबाद (Adarsh Nagar Najibabad) में किराए के मकान में रह रहा था। दीपक की पत्नी शिवानी ने उसके परिजनों को पूजा करते समय हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत होने की जानकारी शुक्रवार की रात दी। दीपक के भाई पीयूष उर्फ मुकुल की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी शिवानी और एक अज्ञात के खिलाफ दीपक की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शिवानी को गिरफ्तार कर लिया।
दीपक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) में गला दबाने से मौत होने की पुष्टि हो गई। इसके बाद सीओ नितेश प्रताप सिंह (CO Nitesh Pratap Singh) और थाना प्रभारी जय भगवान सिंह (Police station in-charge Jai Bhagwan Singh) ने हत्यारोपी पत्नी शिवानी से पूछताछ की। दीपक की हत्या से परिजन सदमे हैं।
जानें क्या बोले एसपी?
एसपी सिटी बिजनौर संजीव वाजपेयी (SP City Bijnor Sanjeev Vajpayee) ने बताया कि रेलकर्मी की मौत मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम कराया गया है। अभियोग पंजीकृत कर लिया है। साक्ष्य के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
नौकरी पाने के लिए की पति की हत्या
दीपक के परिजनों ने पत्नी शिवानी पर उसकी नौकरी पाने के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। दीपक की मां पुष्पा और भाई पीयूष का आरोप है कि दीपक ने शिवानी से प्रेम विवाह किया था। शिवानी का ससुराल पक्ष के प्रति व्यवहार सही नहीं था। सास से भी वह मारपीट करती थी। हाल ही में शिवानी पति दीपक के साथ नजीबाबाद में किराए पर रह रही थी।
दीपक का एक वर्षीय बेटा वेदांत है। शिवानी स्नातक है। दीपक की मां पुष्पा और भाई पीयूष का आरोप है कि शिवानी दीपक की नौकरी पाना चाहती थी। उसने किसी के साथ मिलकर दीपक को मौत के घाट उतारा, जिससे मृतक आश्रित में उसे रेलवे की नौकरी मिल जाए।
सीआरपीएफ में नौकरी कर चुका है दीपक
रेल कर्मी दीपक (Railway Employee Deepak) वर्ष 2021 में सीआरपीएफ मणिपुर (CRPF Manipur) में भर्ती हुआ था। सीआरपीएफ (CRPF) की नौकरी छोड़कर दीपक ने मार्च 2023 में रेलवे की नौकरी ज्वाइन की थी।
मेरठ के सौरभ हत्याकांड से मिलती हैं ये बातें
मेरठ में मुस्कान रस्तोगी (Muskan Rastogi) ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला (Lover Sahil Shukla) के साथ मिलकर पति सौरभ कुमार (Husband Saurabh Kumar) की हत्या कर दी थी। मुस्कान और सौरभ ने लव मैरिज की थी, दीपक और शिवानी ने भी। दोनों ही कपल्स अपने परिजनों से अलग किराए के मकान में रहते थे। दोनों ही जोड़ों का एक-एक ही बच्चा है। मुस्कान और शिवानी, दोनों से ही उनके ससुराल वाले खुश नहीं थे। सौरभ और दीपक, दोनों ही अपने काम के सिलसिले में अधिकतर समय घर से बाहर रहते थे। अब दोनों ही महिलाएं जेल में हैं। हालांकि बिजनौर वाले मामले में शिवानी के अलावा जिस दूसरे व्यक्ति के शामिल होने की बात परिजन कह रहे हैं, उसका पता अभी नहीं चला है।