HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. कंगना रनौत के किसानों पर दिए बयान से बीजेपी ख़फ़ा , कहा- पार्टी के नीतिगत मामलों में न तो बोलने की अनुमति और ऐसी कोई टिप्पणी से बचें

कंगना रनौत के किसानों पर दिए बयान से बीजेपी ख़फ़ा , कहा- पार्टी के नीतिगत मामलों में न तो बोलने की अनुमति और ऐसी कोई टिप्पणी से बचें

बॉलीवुड अभिनेत्री व मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत की ओर से किसान आंदोलन पर दिए बयान से पार्टी ने दूरी बना ली है। इसके साथ ही उन्हें सख्त नसीहत देते हुए कहा है कि भविष्य में ऐसे कोई बयान न दें। इस संबंध में पार्टी ने बयान जारी कहा कि कंगना रनौत को नीतिगत मामलों में बोलने की न तो अनुमति है और न ही वह बयान देने के लिए अधिकृत हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री व मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत की ओर से किसान आंदोलन पर दिए बयान से पार्टी ने दूरी बना ली है। इसके साथ ही उन्हें सख्त नसीहत देते हुए कहा है कि भविष्य में ऐसे कोई बयान न दें। इस संबंध में पार्टी ने बयान जारी कहा कि कंगना रनौत को नीतिगत मामलों में बोलने की न तो अनुमति है और न ही वह बयान देने के लिए अधिकृत हैं। पार्टी की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में दिया गया बयान, पार्टी का मत नहीं है। भाजपा कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है। पार्टी की ओर से भाजपा के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं।

पढ़ें :- जब वित्त मंत्री से किसी ने अपनी समस्याएं बताई तो उसे सुलझाने के बदले उसे डरा-धमकाकर माफी मंगवाना ज्यादा जरूरी समझा गया: सुप्रिया श्रीनेत

बीजेपी का स्पष्टीकरण, कंगना राणावत को नीतिगत विषयों पर बोलने की अनुमति नहीं

भाजपा ने कंगना रनौत को निर्देशित किया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें। भारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ तथा सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए कृतसंकल्पित है। इस तरह पार्टी ने कंगना रनौत के बयान से ही दूरी बना ली है, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बनाने की कोशिश की गई थी, लेकिन सरकार की सजगता के चलते ऐसा नहीं हुआ था।

कंगना रनौत के बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था। इससे पहले भी किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने कई ऐसी टिप्पणियां की थीं, जिसे लेकर उनके खिलाफ गुस्सा भड़क गया था। यही नहीं चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कुलविंदर कौर नाम की सीआईएसएफ की एक जवान ने उन पर हमला कर दिया था। उसका कहना था कि किसान आंदोलन में उसकी मां भी शामिल थीं और कंगना ने धरना दे रही महिलाओं को लेकर कहा था कि 100-100 रुपये पर आईं हैं।

पढ़ें :- पीड़ित पक्ष के बजाए अपराधियों के समर्थन में खड़ी होती है समाजवादी पार्टी : ब्रजेश पाठक

क्या कहा था कंगना रनौत ने, जिस पर पार्टी की आई नसीहत कंगना रनौत ने कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। केंद्र सरकार ने किसान बिल को वापस ले लिया वर्ना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी योजना थी। वे देश में कुछ भी कर सकते थे। भाजपा सांसद व बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के किसान आंदोलन को दिए विवादित बयान पर पंजाब कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका ने कंगना रनौत पर राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट लगा असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत रोज पंजाब के नेताओं के खिलाफ जहर उगलती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...