लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन (BJP-JJP Alliance) टूट गया है। चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल (BJP Legislative Party) की बैठक के बाद सीएम अपने मंत्रिमंडल के साथ राजभवन पहुंचे और पूरी कैबिनेट का इस्तीफा सौंपा।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन (BJP-JJP Alliance) टूट गया है। चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल (BJP Legislative Party) की बैठक के बाद सीएम अपने मंत्रिमंडल के साथ राजभवन पहुंचे और पूरी कैबिनेट का इस्तीफा सौंपा।
सूत्रों के अनुसार, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) ने अपनी सरकारी गाड़ियां लौटा दी हैं। ऐसे में गठबंधन टूटने की चर्चाएं पुष्ट हो गई हैं। इसके अलावा जजपा में भी टूट की खबर है। सूत्रों के अनुसार, जजपा विधायक देवेंद्र बबली (JJP MLA Devendra Babli) भी भाजपा की बैठक में शामिल होंगे।
बैठक के लिए पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार विधायक दल की बैठक सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) की अध्यक्षता में हो रही है। बैठक में नया नेता चुना जाएगा। बैठक में ही तय होगा कि पार्टी चुनाव में मनोहर लाल के नेतृत्व में ही उतरेगी या कोई नया चेहरा सामने आएगा। सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल के कुछ चेहरे बदले जाएंगे। नई कैबिनेट में निर्दलीयों को ज्यादा महत्व दिया जाएगा।
वहीं सिरसा के विधायक और हरियाणा लोकहित पार्टी (Haryana Lokhit Party) के अध्यक्ष गोपाल कांडा (President Gopal Kanda) ने कहा है कि गठबंधन (बीजेपी-जेजेपी) लगभग टूट चुका है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में बीजेपी सभी 10 सीटें जीतेगी। जेजेपी के बिना भी हरियाणा सरकार जीतेगी।
इसी बीच हरियाणा के निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत (Independent MLA Nayan Pal Rawat) ने कहा कि हमने पहले ही सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार को अपना समर्थन दे दिया है। सीएम मनोहर लाल से मुलाकात में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा हुई। बातचीत से मुझे ऐसा आभास हुआ था जजपा से गठबंधन तोड़ने की शुरुआत हो चुकी है।
वहीं नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर ने सीएम मनोहर लाल से मुलाकात पर कहा कि हमने पहले ही बीजेपी को समर्थन दे दिया था. सीएम के साथ बैठक में हमने निर्वाचन क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में चर्चा की। हालांकि हमने गठबंधन के बारे में किसी भी तरह की चर्चा नहीं की।
सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में सीटों के बंटवारे पर सहमति न बनने से गठबंधन टूटा है। जननायक जनता पार्टी ने दिल्ली में बैठक बुलाई है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास पर चर्चा में पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक शामिल होंगे।
इससे पहले देर शाम सीएम ने अपने आवास पर एक अनौपचारिक कैबिनेट बैठक भी ली थी। इसमें गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) , शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Education Minister Kanwarpal Gurjar) , कृषि मंत्री जेपी दलाल (Agriculture Minister JP Dalal) समेत कई मंत्री मौजूद रहे थे। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा भी बैठक में थे। सूत्रों के अनुसार बैठक में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकि इस बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) समेत जजपा का कोई मंत्री नहीं पहुंचा था।