समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहलगाम हमले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर कई सवाल भी पूछे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि, ये अति गंभीर प्रश्न हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है, उन पर दबाव डालकर बयान भले बदलवा दिये जाएं लेकिन भाजपाई याद रखें ‘बयान बदलवाने से सच नहीं बदल जाता है’।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहलगाम हमले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर कई सवाल भी पूछे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि, ये अति गंभीर प्रश्न हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है, उन पर दबाव डालकर बयान भले बदलवा दिये जाएं लेकिन भाजपाई याद रखें ‘बयान बदलवाने से सच नहीं बदल जाता है’।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, पूछता है पहलगाम का पर्यटक: ख़तरों के बीच मेरी रक्षा करनेवाला कोई वहां क्यों नहीं था? कुछ ऐसे लोगों को सरकार की ओर से चारों तरफ़ से चाक-चौबंद सुरक्षा घेरा क्यों दिया जाता है जो बाद में ठग साबित होते हैं? कोई भी कुछ बनकर इतने संवेदनशील इलाक़े में सुरक्षा कैसे पा सकता है क्या पहले कोई जांच-पड़ताल नहीं होती है?
पूछता है पहलगाम का पर्यटक:
– ख़तरों के बीच मेरी रक्षा करनेवाला कोई वहाँ क्यों नहीं था?
– कुछ ऐसे लोगों को सरकार की ओर से चारों तरफ़ से चाक-चौबंद सुरक्षा घेरा क्यों दिया जाता है जो बाद में ठग साबित होते हैं?
– कोई भी कुछ बनकर इतने संवेदनशील इलाक़े में सुरक्षा कैसे पा सकता…— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 29, 2025
पढ़ें :- VIDEO-अखिलेश ने शेर सुनाकर भाजपा को घेरा, 'एक दो जख्म नहीं पूरा बदन ज़ख्मों से सराबोर है, अब तो जख्म बेचारे भी परेशान हैं'
उन्होंने आगे लिखा, ‘जश्नजीवी भाजपाई’ जब यहां विवादित निजी कार्यक्रम आयोजित करते हैं तो लगभग 250 वीवीआईपी के लिए हज़ारों सुरक्षाकर्मियों के कई घेरे बना दिये जाते हैं, वो भी उनके निजी कार्यक्रम में जिनका काम किसी और के शब्दों को स्वर देना है। जिनका स्वयं कोई अस्तित्व नहीं है, जो न्यायलय तक की अवमानना करते हैं, ऐसे लोगों को सुरक्षा किस आधार पर मिलती है और पर्यटकों को क्यों नहीं? ये अति गंभीर प्रश्न हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है, उन पर दबाव डालकर बयान भले बदलवा दिये जाएं लेकिन भाजपाई याद रखें ‘बयान बदलवाने से सच नहीं बदल जाता है’।