मिल्कीपुर उपचुनाव (Milkipur by-election) के नतीजों पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि "मिल्कीपुर में सकारात्मक नतीजे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के अहंकार के टूटने का प्रतीक हैं। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को लोकतांत्रिक तरीके से हार को प्यार से स्वीकार करना चाहिए।
नई दिल्ली। मिल्कीपुर उपचुनाव (Milkipur by-election) के नतीजों पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि “मिल्कीपुर में सकारात्मक नतीजे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के अहंकार के टूटने का प्रतीक हैं। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को लोकतांत्रिक तरीके से हार को प्यार से स्वीकार करना चाहिए।
वहीं, दिल्ली के नतीजों पर उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में भाजपा सरकार के नेतृत्व में यमुना नदी साफ हो जाएगी, तो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को उस नदी में डुबकी लगाने का मौका मिलेगा, जो वे अपने कार्यकाल में नहीं लगा पाए। ये सिर्फ दिल्ली के चुनाव नहीं थे। ये भारत की राजनीति में बदलाव का चुनाव था। अब विपक्ष रोएगा कि ईवीएम (EVM) में गड़बड़ी हुई या फिर कोई और गठबंधन बनाने के लिए दौड़ेगा।