HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Blaupunkt Premium Home Theater System : ब्लॉपंक्ट प्रीमियम होम थिएटर सिस्टम कई खूबियों के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च

Blaupunkt Premium Home Theater System : ब्लॉपंक्ट प्रीमियम होम थिएटर सिस्टम कई खूबियों के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च

जानी मानी कंपनी ब्लॉपंक्ट ने कई खूबियों के साथ भारतीय अपना प्रीमियम होम थिएटर सिस्टम लांच कर दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Blaupunkt Premium Home Theater System : जानी मानी कंपनी ब्लॉपंक्ट ने कई खूबियों के साथ भारतीय अपना प्रीमियम होम थिएटर सिस्टम लांच कर दिया है। ये सिस्टम Dolby Atmos सर्टिफाइड है और 360-डिग्री स्पैटियल ऑडियो सपोर्ट करता है। इस मॉडल को SBW600 Xceed नाम से पेश किया गया है। नया होम थिएटर सिस्टम टॉप और साइड फायरिंग स्पीकर्स वाले साउंडबार और डुअल रियर सैटेलाइट स्पीकर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह ट्रू 9.1.4 सराउंड साउंड देता है और वायरलेस सबवूफर के साथ 3D ऑडियो मिलता है। आइये जानते है Blaupunkt SBW600 Xceed की भारत में कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

पढ़ें :- Realme 14T 5G स्मार्टफोन 25 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च; इन खूबियों से होगा लैस

कीमत
Blaupunkt SBW600 Xceed Dolby Atmos Home Theatre की भारत में कीमत 49,999 रुपये है। इसे Blaupunkt की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।

कलर
यह ब्लैक कलर में आता है।

फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Blaupunkt SBW600 Xceed Dolby Atmos Home Theatre में साउंडबार के साथ डुअल रियर सैटेलाइट स्पीकर दिए गए कंपनी का दावा है कि यह सिस्टम मिलकर 360 डिग्री स्पैटियल ऑडियो जेनरेट करता है। इसमें ट्रू 9.1.4 सराउंड साउंड मिलने का भी दावा है।

ऑल-मेटल कंपोनेंट
डॉल्बी एटमॉस, डीटीएस और आईमैक्स तकनीक से लैस इस साउंड सिस्टम में 3डी ऑडियो और ध्वनिक रूप से संतुलित प्रदर्शन मिलने का दावा है। SBW600 Xceed ऑल-मेटल कंपोनेंट से बना है।

पढ़ें :- Samsung Galaxy M56 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, यहां चेक करें स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI-ARC, ऑप्टिकल, कोएक्सियल, AUX, USB और ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन शामिल हैं। यह रिमोट कंट्रोल के साथ भी आता है।

ब्लूटूथ स्पीकर
इसी महीने Blaupunkt ने भारत में दो नए ब्लूटूथ स्पीकर भी लॉन्च किए हैं, जिन्हें कंपनी के बूमबॉक्स लाइनअप में जोड़ा गया है। इनमें Atomik Knightz और Atomik BB60 शामिल हैं। कंपनी ने दोनों मॉडल में बेहतर ऑडियो देने का दावा किया है। साथ ही, इनमें ऐसे फीचर्स भी हैं जो इन्हें यूजर फ्रेंडली बनाते हैं। इनमें 100W तक का साउंड आउटपुट मिलता है। Atomik Knightz की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, एटॉमिक बीबी60 को भारत में 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...