HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Breakfast for diabetes patients: डायबिटीज के मरीज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें ये चीज, शुगर कंट्रोल करके रखेगा सेहतमंद

Breakfast for diabetes patients: डायबिटीज के मरीज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें ये चीज, शुगर कंट्रोल करके रखेगा सेहतमंद

डायबिटीज खराब जीवनशैली और अनहेल्दी खान पान का नतीजा होता है। ऐसे में इसे सिर्फ जीवनशैली और खानपान में सुधार करके नियंत्रित किया जा सकता है। ओट्स डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है। ओट्स ऐसा होलग्रेन फूड है जिसमें फाइबर की मात्रा अधिक और कैलोरी बेहद कम होती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Breakfast for diabetes patients: डायबिटीज खराब जीवनशैली और अनहेल्दी खान पान का नतीजा होता है। ऐसे में इसे सिर्फ जीवनशैली और खानपान में सुधार करके नियंत्रित किया जा सकता है। ओट्स डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है। ओट्स ऐसा होलग्रेन फूड है जिसमें फाइबर की मात्रा अधिक और कैलोरी बेहद कम होती है।

पढ़ें :- Delhi's famous street food Ram Laddoo: सुबह की चाय हो या फिर शाम की, इसके साथ परफेक्ट मैच करेगा राम लड्डू का टेस्ट, ये है इसकी रेसिपी

इससे शरीर में धीरे-धीरे शुगर या ग्लूकोस रिलीज होता है जिससे शुगर लेवल्स बढ़ने की संभावना लगभग ना के बराबर होती है। 100 ग्राम ओट्स में 68 कैलोरी और 21 ग्राम फाइबर की मात्रा पाई जाती है।इसके अलावा इसे खाना भी बेहद आसान है और अनेक तरह से इसका सेवन किया जा सकता है।

आज हम डायबिटीज के मरीजों के लिए खास ब्रेकफास्ट की रेसिपी लेकर आये है जो न सिर्फ शुगर कंट्रोल करने में मदद करेगी। साथ ही सेहत भी बनाएगी। तो चलिए जानते है रेसिपी।

ओट्स उपमा बनाने के लिए जरुरी सामग्री

ओट्स 1 कप
उड़द की दाल 2 चम्मच
राई 1 छोटा चम्मच
कटी हुई प्याज 1
कटा हुआ टमाटर 1
हरी मिर्च 1 से 2
धनिया पत्ती 1 मुट्ठी
पीनट ऑयल 1 चम्मच
गाजर 1/2 कप
शिमला मिर्च 1/2 कप
मटर 1/4 कप

पढ़ें :- Sindhi Dal Pakwan recipe : कुछ हैवी खाना चाहते है तो आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें सिंधी दाल पकवान की रेसिपी

ओट्स उपमा बनाने का ये है तरीका

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में ऑयल डालकर उसमें ओट्स को रोस्ट कर लें। अब इसमें चुटकी भर हल्दी को डालकर मिलाएं। अब पैन्न में तेल डालकर उसमें राई, कड़ी पत्ता, प्याज, उड़द की दाल, टमाटर, हरी मिर्च और लाल मिर्च डालकर हिलाएं और कुछ देर पकने दें।

इसके बाद ग्रेटिड गाजर, मटर और शिमला मिर्च डालकर कुछ देर तक पकाएं। अब रोस्टिड ओट्स को पैन में डालकर मिक्स कर दें। तैयार मिश्रण में पानी डालकर पैन को ढ़क दें और 5 मिनट तक पकाएं। तैयार रेसिपी को धनिए से गार्निश करके सर्व करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...