1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Breakfast Recipe: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें बच्चों का फेवरेट कॉर्न फ्लोर स्ट्रॉबेरी पैनकेक

Breakfast Recipe: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें बच्चों का फेवरेट कॉर्न फ्लोर स्ट्रॉबेरी पैनकेक

ब्रेकफास्ट शरीर के लिए बेहद जरुरी होता है। कई लोग व्यस्ता के चक्कर में अक्सर अपना ब्रेकफास्ट स्किप कर देते है। ये आदत शरीर के लिए सही नहीं है। हेल्दी ब्रेकफास्ट से शरीर को पूरे दिन एनर्जी मिलती है। आज हम आपके लिए बहुत कम समय में बनकर तैयार होने वाले टेस्टी ब्रेकफास्ट रेसिपी लाएं है। कॉर्न फ्लोरे पैनकेक बच्चों को खूब पसंद आयेगा।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

ब्रेकफास्ट शरीर के लिए बेहद जरुरी होता है। कई लोग व्यस्ता के चक्कर में अक्सर अपना ब्रेकफास्ट स्किप कर देते है। ये आदत शरीर के लिए सही नहीं है। हेल्दी ब्रेकफास्ट से शरीर को पूरे दिन एनर्जी मिलती है। आज हम आपके लिए बहुत कम समय में बनकर तैयार होने वाले टेस्टी ब्रेकफास्ट रेसिपी लाएं है। कॉर्न फ्लोरे पैनकेक बच्चों को खूब पसंद आयेगा।

पढ़ें :- Mix veg kofta recipe: आज लंच में ट्राई करें स्पेशल मिक्स वेज कोफ्ते की रेसिपी, रोटी और चावल के साथ करें सर्व

कॉर्न फ्लोर पैनकेक बनाने के लिए जरुरी सामग्री

कॉर्न फ्लोर 1 कप
ओट्स पाउडर 1 कप
स्ट्रॉबेरीज 1 बाउल
बटर 2 चम्मच
कोकोनट शुगर 2 चम्मच
पानी आवश्यकतानुसार

 कॉर्न फ्लोर स्ट्रॉबेरी पैनकेक बनाने का तरीका

कॉर्न फ्लोर स्ट्रॉबेरी पैनकेक के लिए सबसे पहले 2 से 3 केले मैश करके बाउल में रख लें। अब केले में कॉर्न फ्लोर काकोनट शुगर और ओट्स पाउडर एड कर दें।अब इसमें बेकिंग सोडा डालकर हिलाएं। इसके बाद मेल्टिड बटर और आवश्यकतानुसार पानी डालकर 3 से 4 मिनट तक अच्छी तरह से हिलाएं।

पढ़ें :- Recipe of Mexican rice: कुछ स्पेशल खाने का कर रहा है मन तो ट्राई करें मैक्सिकन राइस की बेहतरीन रेसिपी

एक पैन में कटी हुई स्ट्रॉबेरीज डालें और उसमें कोकोनट शुगर को एड कर दें। 2 से 3 मिनट तक हिलाने के बाद उसे अलग बाउल में निकालकर रखें। पैन को ग्रीस कर लें और तैयार मिश्रण को पैन में डालकर पकने दें। जब वो फूलने जगे, तो उसे पलट दें। तैयार पैनकेक पर सेमीकुक्ड स्ट्रॉबेरीज डालकर हिलाएं और सर्व कर दें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...