HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Breaking-जापान में 7.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

Breaking-जापान में 7.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

जापान (Japan) में गुरुवार को 7.1 तीव्रता से भूकंप (Earthquake) आया है। इसके बाद मौसम विभाग (Meteorological Department) ने सुनामी की चेतावनी जारी (Tsunami Warning Issued) की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। जापान (Japan) में गुरुवार को 7.1 तीव्रता से भूकंप (Earthquake) आया है। इसके बाद अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने सुनामी की चेतावनी जारी (Tsunami Warning Issued) की है।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

जापान (Japan) के दक्षिण में स्थित क्यूशू द्वीप में 7.1 तीव्रता का तेज भूकंप आया है। भूकंप के चलते क्यूशू द्वीप (Island of Kyushu)  के पूर्वी और दक्षिणी तट के साथ ही शिकोकू के दक्षिणी तट के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।  गुरुवार सुबह जापान के दक्षिणी द्वीप क्यूशू (Southern island of Kyushu) में एक के बाद एक लगातार दो बड़े भूकंप आए। पहला भूकंप, 6.9 तीव्रता का था। इसके कुछ देर बाद दूसरा भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 7.1 थी।

भूकंपीय गतिविधि के कारण जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने द्वीप के तटीय इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी की। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 7.1 दर्ज की गई और इसका केंद्र जापान के दक्षिणी मुख्य द्वीप क्यूशू के पूर्वी तट पर लगभग 30 किलोमीटर गहराई पर था। दो भूकंप के चलते क्यूशू के दक्षिणी तट और पास के शिकोकू द्वीप पर 1 मीटर तक ऊंची लहने की भविष्यवाणी करते हुए सुनाई की चेतावनी जारी की गई है।

सरकार ने गठित की टास्क फोर्स

जापानी सरकार (Japanese Government) ने बचाव कार्यों के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का भी गठन किया है। जापान प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) के रिंग ऑफ फायर (Ring of Fire) के पास स्थित है, जिसके चलते यह दुनिया के सबसे अधिक भूकंप संभावित क्षेत्रों में से एक है। मार्च 2011 में 9.1 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आई भीषण सुनामी ने जापान के उत्तरपूर्वी तट के बड़े इलाकों को तबाह कर दिया था। आपदा में 20,000 लोग मारे गए थे। इसके फुकुशिमा के परमाणु संयंत्र को भी नुकसान पहुंचाया था।

पढ़ें :- Breaking News-प्रतियोगी छात्रों की मांग के आगे झुका UPPSC, 'वन शिफ्ट वन डे' पर लगी मुहर

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...