HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Brij Bhushan Sharan Singh 11 जून को अब यहां करेंगे शक्ति प्रदर्शन, मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों के बहाने दिखाएंगे अपनी ताकत

Brij Bhushan Sharan Singh 11 जून को अब यहां करेंगे शक्ति प्रदर्शन, मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों के बहाने दिखाएंगे अपनी ताकत

अयोध्या (Ayodhya) जिला प्रशासन ने बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) को राम कथा पार्क में पांच जून को संत सम्मेलन के आयोजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे सांसद ने एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए नई तारीख भी आ गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोंडा। अयोध्या (Ayodhya) जिला प्रशासन ने बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) को राम कथा पार्क में पांच जून को संत सम्मेलन के आयोजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे सांसद ने एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए नई तारीख भी आ गई है। जानकारी के मुताबिक 11 जून को बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh)  करनैलगंज में रैली करेंगे। इससे पहले सांसद ने 5 जून को जन चेतना रैली की घोषण की थी, लेकिन प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने पर स्थिगित करना पड़ा। रैली के आयोजन की जिम्मेदारी विधायक अजय सिंह और अन्य सहयोगियों को सौंपी गई है।

पढ़ें :- UP Jobs Scam : यूपी विधानसभा और विधान परिषद में 186 प्रशासनिक पदों पर हर 5 में से 1 नियुक्ति VVIP या नेता के रिश्तेदार की, HC ने बताया ‘चौंकाने वाला घोटाला’

महारैली के टालने पर सुप्रीम कोर्ट का दिया था हवाला

कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh)  ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का हवाला देत हुए स्थिगित होने की बात लिखी थी। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि, मेरे प्रिय शुभचिंतकों! आपके समर्थन के साथ पिछले 28 वर्षों से लोकसभा के सदस्य के रूप में सेवा की है। मैंने सत्ता और विपक्ष में रहते हुए सभी जातियों, समुदायों और धर्मों के लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया है। इन्हीं कारणों से मेरे राजनीतिक विरोधियों और उनकी पार्टियों ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं। वर्तमान स्थिति में कुछ राजनीतिक दल विभिन्न स्थानों पर रैलियां कर प्रांतवाद, क्षेत्रवाद और जातीय संघर्ष को बढ़ावा देकर सामाजिक समरसता को भंग करने का प्रयास कर रहे हैं।

उद्देश्य यह है कि 5 जून को अयोध्या में एक संत सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया ताकि पूरे समाज में फैल रही बुराई पर विचार किया जा सके, लेकिन अब जबकि पुलिस आरोपों की जांच कर रही है और सुप्रीम कोर्ट के गंभीर निर्देशों का सम्मान करते हुए “जन चेतना महाराली, 5 जून, अयोध्या चलो” कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस मुद्दे पर सभी धर्मों, जातियों और क्षेत्रों के लाखों समर्थकों और शुभचिंतकों ने विनम्र तरीके से मेरा समर्थन किया है। इसलिए मैं सबका आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाता हूं कि मैं और मेरा परिवार हमेशा आपका कर्जदार रहेगा।

अब 11 जून को करेंगे शक्ति प्रदर्शन

पढ़ें :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में शरद पवार के वीडियो इस्तेमाल करने पर अजित को SC की फटकार, कहा-अपने पैरों पर खड़ा होना होगा…

कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh)  के खिलाफ पहलावानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। वहीं पहलवानों के इन आरोपों बृज भूषण के समर्थकों समेत अयोध्या के संतों ने नकारा है। संतों ने ऐलान किया था वह जन चेतना रैली में इसका विरोध कर शक्ति प्रदर्शन करेंगे। लेकिन 5 जून को इस महारैली के अनुमति नहीं मिलने से कैंसिल करना पड़ा। वहीं अब बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh)  का कहना है कि 11 जून को करनैलगंज में होने वाली इस रैली में मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियां गिनाएंगे। लेकिन इसके साथ हीअपना शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे।
समर्थकों समेत अयोध्या के संत शामिल हो सकते हैं।

यौन शोषण के आरोप पहलवानों का प्रदर्शन जारी

वहीं, दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवानों मे बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पहलवान लगातार कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh)  पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने धरनास्थल खाली करा दी। लेकिन अभी भी खाप पंचायतों समेत अपने समर्थकों के साथ मिलकर पहलवान कार्रवाई की मांग के लिए रणनीति बना रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...