HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. BSA Gold Star 650 Motorcycle: दिग्गज ब्रांड बीएसए ने भारत में गोल्ड स्टार 650 मोटरसाइकिल लॉन्च की, जानें कीमत

BSA Gold Star 650 Motorcycle: दिग्गज ब्रांड बीएसए ने भारत में गोल्ड स्टार 650 मोटरसाइकिल लॉन्च की, जानें कीमत

क्लासिक लीजेंड्स ने भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत में सबसे बड़े मोटरसाइकिल ब्रांड्स में से एक - BSA - के लॉन्च की घोषणा की है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

BSA Gold Star 650 Motorcycle : क्लासिक लीजेंड्स ने भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत में सबसे बड़े मोटरसाइकिल ब्रांड्स में से एक – BSA – के लॉन्च की घोषणा की है।  कंपनी ने आनंद महिंद्रा की मौजूदगी में अपनी आइकॉनिक मोटरसाइकल गोल्ड स्टार 650 लॉन्च कर दी है।   BSA ब्रिटिश मोटरसाइकिल इंजीनियरिंग के ‘गोल्ड स्टैंडर्ड’, प्रतिष्ठित गोल्ड स्टार के साथ भारत में प्रवेश कर रही है।

पढ़ें :- Maruti Jimny transformed into G-Wagen : मारुति जिम्नी को जी-वैगन क्लोन में बदला गया,जानें डिजाइन और  कीमत  

बीएसए गोल्ड स्टार 650 को 2.99 लाख रुपये की शुरुआती इंट्रोडक्ट्री एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस में लॉन्च किया गया है। टाइमलेस क्लासिक डिजाइन और मॉडर्न टेक्नॉलजी से लैस बीएसए गोल्ड स्टार 650 में सेगमेंट लीडिंग 55 न्यूटन मीटर का टॉर्क दिया गया है, जो कि राइडर को अलग एक्सपीरियंस देता है। गोल्ड स्टार 650 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 और कंटीनेंटल जीटी 650 से होगा। बीएसए गोल्ड स्टार बिक्री के लिए 15 अगस्त से उपलब्ध है।

BSA गोल्ड स्टार की मुख्य विशेषताओं में शामिल हैं:
भारत का सबसे बड़ा सिंगल सिलेंडर: लिक्विड-कूल्ड, 652cc इंजन,सेगमेंट में सबसे आगे 55Nm और 45.6PS, गोल्ड स्टार-योग्य प्रदर्शन प्रदान करता है।
ड्यूल चैनल ABS के साथ ब्रेम्बो ब्रेक, एल्युमीनियम एक्सेल रिम और पिरेली टायर
आधुनिक सुविधाओं और डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंटेशन द्वारा पूरक क्लासिक अंडरस्टेटेड ब्रिटिश स्टाइल

कीमत और वेरिएंट्स
BSA Gold Star 650 Highland Green वेरिएंट की कीमत- 2,99,990 रुपये
BSA Gold Star 650 Insignia Red वेरिएंट की कीमत- 2,99,990 रुपये
BSA Gold Star 650 Midnight Black वेरिएंट की कीमत- 3,11,990 रुपये
BSA Gold Star 650 Dawn Silver वेरिएंट की कीमत- 3,11,990 रुपये
BSA Gold Star 650 Shadow Black वेरिएंट की कीमत- 3,15,990 रुपये
BSA Gold Star 650 Legacy Edition Sheen Silver वेरिएंट की कीमत- 3,34,990 रुपये

पढ़ें :- Kia Sonet Sale : किआ सोनेट ने पार किया 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा,जबरदस्त वृद्धि देखी गई
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...