HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Budaun News : बदायूं में गैस सिलिंडर से झोपड़ी में लगी आग, दो की जिंदा जलकर मौत

Budaun News : बदायूं में गैस सिलिंडर से झोपड़ी में लगी आग, दो की जिंदा जलकर मौत

यूपी (UP) के बदायूं जिले (Budaun District) के कादरचौक थाना (Kadar Chowk Police Station)क्षेत्र के गांव जिंसी नगला में गुरुवार दोपहर झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटें उठीं तो लोग मौके पर आ गए और आग को बुझाने लगे। बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोपड़ी में सो रहे ममेरे-फुफेरे दो भाई जिंदा जल गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बदायूं। यूपी (UP) के बदायूं जिले (Budaun District) के कादरचौक थाना (Kadar Chowk Police Station)क्षेत्र के गांव जिंसी नगला में गुरुवार दोपहर झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटें उठीं तो लोग मौके पर आ गए और आग को बुझाने लगे। बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोपड़ी में सो रहे ममेरे-फुफेरे दो भाई जिंदा जल गए। सूचना पाकर थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।

पढ़ें :- Video-लखनऊ से गाय को पकड़ कर गोकशी के लिए ले जा रहे शमीम को बाजार खाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

गांव जिंसी नगला निवासी अलखराम परिवार के साथ गेहूं की कटाई करके गुरुवार को करीब एक बजे खेत से घर लौटे थे। महिलाएं घर में खाना बनाने लगी थीं। खाना बनाते समय सिलिंडर लीकेज होने से घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें विकराल हो गईं। तेज धमाके के साथ सिलिंडर भी फट गया। घर में से महिलाएं व बड़े ने तो भागकर जान बचा ली, लेकिन अलखराम का नाती छह वर्षीय सुमित व उसका फुफेरा भाई दीपक आग में फंस गया। जब तक परिवार के लोगों ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया, तब तक दोनों ममेरे-फुफेरे भाई जिंदा जल गए। साथ ही एक मवेशी भी जलकर मर गई।

अलखराम ने बताया कि उसके तीन बेटे हैं। दो दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। एक बेटा घर पर उनके साथ खेती में हाथ बंटाता है। करीब आठ दिन पहले उनकी बेटी ममता के साथ उसका छह वर्षीय बेटा दीपक के साथ आई थी। गुरुवार को खाना बनाते समय अचानक लगी। आग से नाती सुमित व बेटी के पुत्र दीपक की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों बच्चों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...