HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Budget 2021: कोरोना संकट के बाद सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को लगा आर्थिक टीका, जाने बजट से जुड़ी अहम बातें…

Budget 2021: कोरोना संकट के बाद सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को लगा आर्थिक टीका, जाने बजट से जुड़ी अहम बातें…

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बाद मोदी सरकार अपना आम बजट पेश कर रही है। इस बजट पर देश की निगाहें हैं। कोरोना संकट के बाद टूटे बाजार, व्यापारी और आम जनता को भी इस बजट से बेहद उम्मीदे हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपना बजट पेश कर रहीं हैं। संसद में बजट पेश होने से पहले केंद्रीय कैबिनेट की एक बैठक हुई, जिसमें उसे मंजूरी मिली। इसके बाद वित्तमंत्री आम बजट पेश कर रहीं हैं। कोरोना संकट के बाद सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को वित्तमंत्री आज आर्थिक टीका लगा रहीं हैं। आईए जानते हैं बजट की मुख्य बातें….

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

– पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले वहां पर कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहे हैं। वहां पर नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि 25,000 करोड़ रुपये की लागत से बंगाल में 675 किमी राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा। वहीं, 65,000 करोड़ रुपये के निवेश से केरल में 1,100 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही वित्तमंत्री ने कहा कि 1.03 लाख करोड़ रुपये के निवेश से तमिलनाडु में 3,500 किमी के राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जाएगा।

– वित्तमंत्री निर्मला सितारमण ने कहा कि, उत्पादन आधारित योजना (पीएलआई) पर इस वित्त वर्ष से शुरू अगले पांच साल में 1.97 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।

– स्वच्छ भारत के दूसरे चरण के लिए लिए भी बजट में बड़ी घोषणा की गयी है। वित्तमंत्री ने कहा कि अगले पांच साल में 1,41,678 करोड़ रुपये के व्यय के साथ स्वच्छ भारत के दूसरे चरण का क्रियान्वयन किया जाएगा। इतना ही नहीं, शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 2021 तक 5 वर्षों की अवधि में 1,41,678 करोड़ रुपये के कुल वित्तीय आवंटन के साथ लागू किया जाएगा।

– वित्तमंत्री ने ऐलान किया इस बजट में स्वास्थ्य के बजट को बढ़ाया जायेगा। सरकार की ओर से 64,180 करोड़ रुपये इसके लिए दिए गए हैं और स्वास्थ्य के बजट को बढ़ाया गया है। इसी के साथ सरकार की ओर से WHO के स्थानीय मिशन को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी

– सीतारमण ने कहा कि बजट प्रस्ताव स्वास्थ्य और जन कल्याण, भौतिक और वित्तीय पूंजी सहित छह स्तंभों पर आधारित हैं। 2020-21 के बजट में 6 स्तंभों का प्रस्ताव: 1. स्वास्थ्य और कल्याण 2. भौतिक और वित्तीय पूंजी एवं अवसंरचना 3. आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास 4. मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना 5. नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास 6. न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन

-वित्त मंत्री ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अलावा 64,180 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ आत्मनिर्भर स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत का प्रस्ताव रखा। वित्त मंत्री ने 4,378 शहरी स्थानीय निकायों के लिये 2.87 लाख करोड़ रुपये के व्यय के साथ जल जीवन मिशन की घोषणा की।

-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब तक केवल तीन बार अर्थव्यवस्था में गिरावट आयी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों की मदद के लिये अपने संसाधनों का यथासंभव पूरा उपयोग किया है। सरकार सतत और भरोसेमंद वृद्धि के लिये अर्थव्यवस्था के समर्थन को लेकर पूरी तरह से तैयार है।

 

पढ़ें :- IRCTC ने निजी ट्रेनों की देरी पर हर्जाना देना किया बंद, RTI में बड़ा खुलासा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...