HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Union Budget 2025-26 : बजट में मखाना किसानों के लिए खुशखबरी , बिहार में मखाना बोर्ड का एलान

Union Budget 2025-26 : बजट में मखाना किसानों के लिए खुशखबरी , बिहार में मखाना बोर्ड का एलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए खाद्य तेल और दलहन में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य निर्धारित किया। बजट की शुरुआत में ही उन्होंने किसानों के लिए कई बड़े ऐलान कर दिए हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Union Budget 2025-26 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए खाद्य तेल और दलहन में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य निर्धारित किया। बजट की शुरुआत में ही उन्होंने किसानों के लिए कई बड़े ऐलान कर दिए हैं। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। इसके लिए उन्होंने 6 साल के विशेष मिशन का एलान किया। बजट में बिहार के मखाना को लेकर वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है।  इसके अलावा वित्त मंत्री ने बिहार में मखाना उत्पादन में संभावनाओं को देखते हुए एक अलग मखाना बोर्ड स्थापित करने का एलान किया।  उन्होंने बजट में ऐलान करते हुए कहा कि, मखाना बोर्ड (Makhana Board) का गठन होगा। इससे बिहार के लोगों को ज्यादा लाभ होगा। इसका मकसद मखाना किसानों की स्थिति बेहतर करने के साथ ही मखाना के प्रोडक्शन और मार्केटिंग पर होगा।

पढ़ें :- Rekha Gupta Family : दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के दादा आढ़तिया, पिता बैंक मैनेजर, जानें पति-बेटी क्या करते हैं?

मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। इस कार्य में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा। वित्त मंत्री बजट 2025-26 पेश करते हुए आगे कहा कि, हमारा फोकस ‘GYAN’ पर है. GYAN मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति। 10 साल में हमने बहुमुखी विकास किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...