भारत और कनाडा के बीच अभूतपूर्व कूटनीतिक विवाद(Unprecedented diplomatic dispute) के बीच, कनाडा के व्यापार मंत्री ने देश के व्यापारिक समुदाय(Business community) को आश्वासन दिया है कि वे दोनों देशों के बीच सुस्थापित वाणिज्यिक संबंधों (well-established commercial relationships) को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Canada India Relations : भारत और कनाडा के बीच अभूतपूर्व कूटनीतिक विवाद(Unprecedented diplomatic dispute) के बीच, कनाडा के व्यापार मंत्री ने देश के व्यापारिक समुदाय(Business community) को आश्वासन दिया है कि वे दोनों देशों के बीच सुस्थापित वाणिज्यिक संबंधों(well-established commercial relationships) को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
खबरों के अनुसार,कनाडा की निर्यात संवर्धन, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और आर्थिक विकास मंत्री मैरी एनजी ने मंगलवार को यह टिप्पणी ऐसे समय में की जब भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया है, जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो(Canada’s Prime Minister Justin Trudeau) ने सोमवार को भारत सरकार पर कनाडाई नागरिकों( Canadian citizens ) को निशाना बनाकर आपराधिक गतिविधियों का समर्थन करने का आरोप लगाया।
मैरी एनजी ने बयान में कहा, मैं अपने व्यापारिक समुदाय को आश्वस्त करना चाहती हूं कि हमारी सरकार कनाडा तथा भारत के बीच सुस्थापित वाणिज्यिक संबंधों को समर्थन देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी व्यापार आयुक्त सेवा भारत में कार्यरत कनाडा की कंपनियों को सहायता तथा संसाधन उपलब्ध कराना जारी रखेगी।’’ एनजी ने यह बात ऐसे समय में कही जब भारत ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए न केवल ओटावा से अपने उच्चायुक्त को वापस बुला लिया, बल्कि भारत से छह कनाडाई राजनयिकों को भी निष्कासित कर दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं स्पष्ट कर दूं, कनाडा अपने व्यवसायों के साथ मजबूती से खड़ा है। हम भारत के साथ जुड़े कनाडा के सभी उद्यमों के साथ मिलकर काम जारी रखेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ये महत्वपूर्ण आर्थिक संबंध मजबूत बने रहें।’’
मंत्री ने कहा, ‘‘ कनाडा सरकार भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार है और हम अपने मूल्यवान संबंधों को जारी रखने के लिए तत्पर हैं।’’ ‘इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन’ (‘India Brand Equity Foundation’)के अनुसार, भारत 2022 में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कनाडा का नौवां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार, वैश्विक स्तर पर 13वां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार तथा व्यापारिक निर्यात के लिए 14वां सबसे बड़ा गंतव्य था। गौरतलब है कि सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मुद्दे को लेकर भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक विवाद और गहरा गया है। कनाडा ने मामले में कुछ निष्कर्षों के मद्देनजर भारत के खिलाफ संभावित प्रतिबंधों का संकेत दिया।