Cannes Film Festival : कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) से भारत के कई एक्टर्स और एक्ट्रेसस के लुक वायरल हो रहे हैं। इस बीच लापता लेडीज फेम नितांशी (Laapataa Ladies fame Nitanshi) का हेयर स्टाइल सुर्खियों में है। नितांशी (Nitanshi) ने अपनी हेयर एक्सेसरी में के जरिये कुछ दिवंगत बॉलीवुड की लेजंडरी एक्ट्रेसस को श्रद्धांजलि दी तो कुछ के प्रति सम्मान जताया है।
Cannes Film Festival : कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) से भारत के कई एक्टर्स और एक्ट्रेसस के लुक वायरल हो रहे हैं। इस बीच लापता लेडीज फेम नितांशी (Laapataa Ladies fame Nitanshi) का हेयर स्टाइल सुर्खियों में है। नितांशी (Nitanshi) ने अपनी हेयर एक्सेसरी में के जरिये कुछ दिवंगत बॉलीवुड की लेजंडरी एक्ट्रेसस को श्रद्धांजलि दी तो कुछ के प्रति सम्मान जताया है। उनकी चोटी में छोटे-छोटे फ्रेम में 8 एक्ट्रेसस नजर आ रही हैं।
#NitanshiGoel makes her #Cannes debut with a tribute to the golden age of Indian cinema pic.twitter.com/k9cF0t24bZ
— BollyHungama (@Bollyhungama) May 15, 2025
दिखीं ये एक्ट्रेसेस कान फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में नितांशी गोयल का अंदाज दिल जीत रहा है। उन्होंने वाइट कलर का आउटफिट पहना है बैकलेस ब्लाउज में मोती लगे हैं। साथ ही चोटी उनका हाइलाइट है। इसमें मोतियों की कई लड़ियां हैं। जिनके साथ छोटे-छोटे गोल्डन फोटो फ्रेम्स हैं। इन फ्रेम्स में हिंदी सिनेमा की 8 दिग्गज अभिनेत्रियां दिखाई दे रही हैं। सबसे ऊपर वहीदा रहमान, उनके बाद मधुबाला, फिर रेखा उनके बाद वैयजयंती माला, मीना कुमारी, हेमा मालिनी, आशा पारेख और मोतियों के पीछे श्रीदेवी हैं। इस कस्टममेड हेयरपीस को Beabhika ने डिजाइन किया है।
17 साल में कान डेब्यू नितांशी (Nitanshi) की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है और काफी तारीफ मिल रही है। बता दें कि नितांशी लापता लेडीज (Laapataa Ladies fame Nitanshi) में फूल कुमारी के रोल में हैं। बता दें कि नितांशी की उम्र महज 17 साल है। यह उनका कान डेब्यू है।