HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Car Mileage : क्रूज कंट्रोल से बढ़ सकती है कार की माइलेज, इन बातों को रखें दिमाग में

Car Mileage : क्रूज कंट्रोल से बढ़ सकती है कार की माइलेज, इन बातों को रखें दिमाग में

कार चालकों को अक्सर एक बड़ी शिकायत रहती है कि उनके कार की माइलेज बेहद कम है। अगर आप भी माइलेज (Mileage) से परेशान हैं तो आज आपको यहां से बढ़िया जानकारी मिल सकती है। कार की माइलेज (Mileage)  कम होने के कई सारे कारण हो सकते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कार चालकों को अक्सर एक बड़ी शिकायत रहती है कि उनके कार की माइलेज बेहद कम है। अगर आप भी माइलेज (Mileage) से परेशान हैं तो आज आपको यहां से बढ़िया जानकारी मिल सकती है। कार की माइलेज (Mileage)  कम होने के कई सारे कारण हो सकते हैं। ऐसे ही कार माइलेज (Mileage)  बढ़ाने में कई सारे फैक्टर्स अपनी भूमिका निभाते हैं। हालांकि, हर कार चलाने वाले को इस बारे में सही से जानकारी नहीं होती है। अगर कार में एडवांस फीचर्स जैसे- क्रूज कंट्रोल (Cruise Control) दिया गया है तो फिर समझो कि आपकी परेशानी दूर होने वाली है। जी हां, क्रूज कंट्रोल फीचर (Cruise Control Feature) के जरिए गाड़ी की माइलेज (Mileage)  बढ़ाई जा सकती है।

पढ़ें :- Triumph India Made Bikes : ट्रायम्फ की भारत निर्मित 400cc बाइक की सेल में जोरदार उछाल , बिक्री 60,000 के पार

गति रखता है स्थिर

आपको बता दें कि अगर कार में क्रूज कंट्रोल फीचर (Cruise Control Feature) दिया गया है तो यह कार की स्पीड को स्थिर रखता है। इस वजह से गाड़ी के इंजन पर बार-बार अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता है। ऐसे में कार कम फ्यूल खर्च करती है और माइलेज (Mileage)  बेहतर होती है।

फ्यूल की खपत पर कंट्रोल

कार में क्रूज कंट्रोल फीचर (Cruise Control Feature)  होने पर आसानी से लंबी ड्राइव पर जाया जा सकता है। दरअसल, यह फीचर कार में फ्यूल की खपत को नियंत्रित करता है। इस वजह से एक बार फ्यूल टंकी में डाला गया ईंधन लंबे समय तक आसानी से चल सकता है और इंजन पर कम दबाव पड़ता है।

पढ़ें :- 2024 TVS Apache RR310 : लॉन्च हुई 2024 टीवीएस अपाचे आरआर 310 , जानें कीमत और खासियत

 ड्राइवर को बार-बार एक्सलेरेटर पर पैर नहीं रखना पड़ता

कार में अगर क्रूज कंट्रोल फीचर (Cruise Control Feature)  दिया गया है तो इसकी मदद से गाड़ी की स्पीड ऑटोमैटिक बढ़ और घट सकती है। साथ ही कार की गति बढ़ाने के लिए ड्राइवर को बार-बार एक्सलेरेटर पर पैर नहीं रखना पड़ता है। ऐसे में ड्राइवर ज्यादा आराम के साथ गाड़ी चला पाता है। इसके साथ ही कार ओवरस्पीडिंग जैसी गलती भी नहीं करती है तो कार का फ्यूल सीमा में ही खर्च होता है और इससे माइलेज बढ़ती है।

इको और हाइब्रिड मोड

अगर कार में क्रूज कंट्रोल फीचर (Cruise Control Feature)  है और इसके साथ गाड़ी में इको और हाइब्रिड मोड (Eco and Hybrid mode) भी दिया गया है तो यह कार के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। इन तीनों के मिल जाने से कार बेहतर तरीके से चलती है और फ्यूल की बचत होती है, जिससे माइलेज पर अच्छा प्रभाव पड़ता है।

ट्रैफिक जाम में मददगार

पढ़ें :- Hyundai Venue Adventure Edition launched : हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन लॉन्च , जानें कीमत और एक्सटीरियर

कार में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर (Cruise Control Feature)  होने पर जाम की स्थिति में गाड़ी खुद ही अपनी गति बढ़ाती है और कम करती है। इस वजह से गाड़ी की फ्यूल एफिशियंसी भी बेहतर होती है। साथ ही अगर लंबे समय में इस फीचर का इस्तेमाल किया जाए तो पैसों की बचत होती है, क्योंकि गाड़ी फ्यूल की खपत कम करती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...