HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Chaitra Navratri 2025 : चैत्र नवरात्रि की अंतिम रात कर लें ये उपाय,  आएंगी मां लक्ष्मी, बरसेगा धन

Chaitra Navratri 2025 : चैत्र नवरात्रि की अंतिम रात कर लें ये उपाय,  आएंगी मां लक्ष्मी, बरसेगा धन

माता दुर्गा को समर्पित चैत्र नवरात्रि का आज  नौवां दिन है।  6 अप्रैल को चैत्र शुक्ल नवमी और नवरात्रि का आखिरी दिन है। नवरात्रि की नवमी तिथि  को शुभ और उपायों को करने के लिए विशेष माना गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Chaitra Navratri 2025 : माता दुर्गा को समर्पित चैत्र नवरात्रि का आज  नौवां दिन है।  6 अप्रैल को चैत्र शुक्ल नवमी और नवरात्रि का आखिरी दिन है। नवरात्रि की नवमी तिथि  को शुभ और उपायों को करने के लिए विशेष माना गया है।  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि की आखिरी रात को कुछ उपाय करने से घर में धन की आवक बढ़ जाती है।  धार्मिक मान्यता है कि इस दिन किए गए उपायों से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और जीवन के सभी दुख दूर होने लगते हैं। आइए इन उपायों को जानें।

पढ़ें :- Chaitra Navratri 2025 2nd Day : नवरात्रि के दूसरे दिन देवी मां को अर्पित करें ये वस्तुएं , सभी मनोकामनाएं होती है पूरी

चौमुखी दीया
नवरात्रि की रात को अगर मां दुर्गा के सामने शुद्ध देसी घी का चौमुखी दीया जलाएं और फिर इसी जलते दीये में 4 लौंग डाल दें तो धन संबंधी सभी समस्याओं का अंत हो जाएगा। इस टोटके को काफी कारगर माना जाता है।

गुलाब या चंदन का इत्र
नवरात्रि की रात को सुगंध का उपायबहुत चमत्करी माना जाता है। गुलाब या चंदन का इत्र अगर घर की उत्तर दिशा में छिड़क दें तो लाभ होगा। इस दिशा को धन व देवताओं की दिशा माना जाता है। इस उपाय को करने से आर्थिक स्थिति अच्छी होती है।

पान के पत्ते
नवरात्रि की रात अगर पान के पत्ते और सिक्के को लाल कपड़े में बांधें और मां दुर्गा के आगे रख दें और फिर मातरानी को चढ़ाई गई इस पोटली को अगले दिन तिजोरी में अच्छी तरह रख दें। धन की समस्या आपके घर को छू भी नहीं पाएगी।

पढ़ें :-  Navratri Mein Shakti Upasana : देवी पूजा में कल्याण और मुक्ति का संदेश छिपा है , नवरात्रि में भाव से करें शक्ति की उपासना
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...