मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में पुलिस उपाधीक्षकों के दीक्षांत परेड समारोह में सम्मिलित हुए और पासिंग आउट परेड की सलामी ली। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी मनायोग से काम करें। संवेदनशील पुलिस ही पीड़ित की पीड़ा कम कर सकती है।
मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में पुलिस उपाधीक्षकों के दीक्षांत परेड समारोह में सम्मिलित हुए और पासिंग आउट परेड की सलामी ली। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी मनायोग से काम करें। संवेदनशील पुलिस ही पीड़ित की पीड़ा कम कर सकती है।
मुख्यमंत्री ने कहा, पुलिस सेवा में चुनौतियां कभी खत्म नहीं होती हैं। पुलिस बल को हमेशा मुकाबले में डटकर खड़े रहना तथा कर्तव्य की बेदी पर स्वयं को अर्पित करना ही होता है। समस्त जनमानस में पुलिस की वर्दी को देखकर सुरक्षा और विश्वास की भावना जागृत होना चाहिए, आपको विश्वास को सही साबित करना है। उन्हें सुरक्षा प्रदान करना है। आपकी निष्पक्षता और कर्तव्य परायणता ही किसी पीड़ित की पीड़ा को कम कर सकती है। उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है।
पुलिस सेवा में चुनौतियां कभी खत्म नहीं होती हैं।
पुलिस बल को हमेशा मुकाबले में डटकर खड़े रहना तथा कर्तव्य की बेदी पर स्वयं को अर्पित करना ही होता है… pic.twitter.com/YIUC3E9xTo
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 2, 2024
पढ़ें :- ट्रांसपोर्ट नगर हादसा: घायलों से मिलने लोकबंधु अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, कहा-पीड़ितों और उनके परिवार के साथ खड़ी है सरकार
उन्होंने आगे कहा, उत्तर प्रदेश सुशासन के एक मॉडल के रूप में देश के अंदर देखा जा रहा है। इसमें एक बड़ी भूमिका उत्तर प्रदेश के हमारे बहादुर जवानों के द्वारा निष्ठा से की गई सेवा का है। साथ ही कहा, आज Rule of Law के माध्यम से उत्तर प्रदेश ने अपने परसेप्शन को बदलने में सफलता प्राप्त की है।