HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Benefits of eating Chyawanprash: बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाता है और इम्यूनिटी को बेहतर करता है च्यवनप्राश

Benefits of eating Chyawanprash: बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाता है और इम्यूनिटी को बेहतर करता है च्यवनप्राश

अक्टूबर शुरु हो चुका है और इसी के साथ धीरे धीरे सर्दियों की तरफ मौसम बढ़ता जाएगा। सर्दियों की शुरुआत होते ही हर घर में बड़े और बच्चों दोनो च्यवनप्राश खाना शुरु कर देते है। क्या आप जानते है इसे खाने से क्या फायदे होते हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of eating Chyawanprash: अक्टूबर शुरु हो चुका है और इसी के साथ धीरे धीरे सर्दियों की तरफ मौसम बढ़ता जाएगा। सर्दियों की शुरुआत होते ही हर घर में बड़े और बच्चों दोनो च्यवनप्राश (Chyawanprash) खाना शुरु कर देते है। क्या आप जानते है इसे खाने से क्या फायदे होते हैं।

पढ़ें :- Benefits of peepal leaves: पीपल के पत्तों को उबाल कर पीने से शरीर में होते हैं ये गजब के फायदे

सर्दियों में च्यवनप्राश  (Chyawanprash) खाने से शरीर में गर्माहट पैदा कर ठंड के दुष्प्रभावों से बचा रहता है। साथ ही च्यवनप्राश खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होती है। सर्दी खांसी और फ्लू और कफ से च्यवनप्राश फायदा करता है।सर्दियों में डेली सुबह और शाम के समय च्यवनप्राश खाने से सर्दी से पैदा होने वाली बीमारियों से रक्षा होती है।

पाचन बेहतर होता है। इसमें मौजूद आंवला और जड़ी बूटियां शरीर को विटामिन और मिनरल्स पहुंचाता है। शरीर को शक्ति मिलती है।
च्यवनप्राश (Chyawanprash) का सेवन करने से बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों और सर्दी खांसी जुकाम आदि से बचाव होता है। महिलाओं के पीरियड्स नियमित होते है।

च्यवनप्राश (Chyawanprash) में मौजूद जड़ी-बूटियां शरीर की रोगों से लड़ने की शक्ति में सुधार करती हैं जिससे आप कम बीमार पड़ते हैं। सर्दियों में इसके सेवन से बार-बार होने वाले सर्दी-जुकाम से आप बच जाते हैं।

अगर आप खांसी या सांस से जुड़ी समस्या जैसे कि अस्थमा से पीड़ित हैं तो आपको आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह लेकर च्यवनप्राश का सेवन शुरू कर देना चाहिए। इसमें मौजूद जड़ी-बूटियाँ फेफड़ों को मजबूत बनाती हैं और गले या सीने में जमे कफ को तेजी से कम करती हैं। जिससे खांसी से राहत मिलती है।

पढ़ें :- Skin allergies: शरीर में खुजली के साथ पड़ जाते है लाल चकत्ते या उछल आती है पित्ती, तो काम आएंगे ये घरेलू उपचार

कई बार बिना ज्यादा मेहनत किए भी कुछ लोगों को बहुत ज्यादा थकान महसूस होती है या कुछ लोग ऑफिस से आने के बाद इतने थक जाते हैं कि कुछ भी काम करने लायक एनर्जी नहीं रहती है। ऐसे लोगों के लिए च्यवनप्राश एक कारगर ओषधि है। रोजाना एक से दो चम्मच च्यवनप्राश (Chyawanprash) खाने से दिन भर एनर्जी लेवल मेंटेंन रहता है और जल्दी थकान नहीं होती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...