शुभम के परिजनों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाहर निकले तो वो काफी भाावुके थे और उनके आंखों में आंसू थे। इससे पहले सीएम ने शुभम के परिजनों से मिलकर बात की थी। साथ ही, पत्नी ऐशान्या से पहलगाम में हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली थी।
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गयी है। इसमें कानपुर के शुभम द्विवेदी भी शामिल थे, जो आतंकियों की गोली का शिकार हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया।
वहीं, शुभम के परिजनों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाहर निकले तो वो काफी भाावुके थे और उनके आंखों में आंसू थे। इससे पहले सीएम ने शुभम के परिजनों से मिलकर बात की थी। साथ ही, पत्नी ऐशान्या से पहलगाम में हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि, आप परेशान न हो…शुभम की मौत बदला लिया जाएगा। कहा कि सरकार आपके साथ है और हर संभव मदद की जाएगी। आप सभी को किसी भी तरह से कमजोर नहीं पड़ना है। कड़ी कार्रवाई होगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला एक क्रूर, वीभत्स और कायराना कृत्य है। हमारी बहन-बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए यह कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता है, खासतौर पर भारत के अंदर यह कतई स्वीकार्य नहीं है। भारत सरकार की आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की जो नीति रही है, वह प्रभावी ढंग से आतंकवाद को नेस्तनाबूद करेगी। कल आतंकवाद के ताबूत पर अंतिम कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है।
उन्होंने एक और पोस्ट एक्स पर शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि, हम आश्वस्त करते हैं कि जिस तरीके से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो कृत्य आतंकवादियों ने किए हैं, हिंदू माँ-बहनों के सिंदूर के साथ जिस प्रकार की बर्बरता की गई है, उसी प्रकार से आतंकवादियों और उनके आकाओं को इसकी सजा जरूर मिलेगी… इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए।