HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सौर ऊर्जा संयंत्र का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, कहा-यह सोलर प्लांट बुंदेलखण्ड के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा

सौर ऊर्जा संयंत्र का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, कहा-यह सोलर प्लांट बुंदेलखण्ड के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार लखनऊ से जनपद बांदा में avaada group के 70 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, यह सोलर प्लांट बुंदेलखण्ड के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। अत्यंत प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (UPGIS) के एमओयू सफलतापूर्वक धरातल पर उतर रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार लखनऊ से जनपद बांदा में avaada group के 70 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, यह सोलर प्लांट बुंदेलखण्ड के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। अत्यंत प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (UPGIS) के एमओयू सफलतापूर्वक धरातल पर उतर रहे हैं।

पढ़ें :- One Nation, One Election: सीएम योगी बोले-यह निर्णय विकास और समृद्ध लोकतंत्र की सुनिश्चितता में 'मील का पत्थर' सिद्ध होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘नेट जीरो’ अभियान को साकार करने के लक्ष्य को आत्मसात करते हुए प्रदेश में ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर स्थापित करने के एक बड़े कार्यक्रम के साथ यूपी सरकार कार्य कर रही है। क्षेत्र वासियों को ​हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं और अवाडा ग्रुप का धन्यवाद!

पढ़ें :- समाजवादी पार्टी वाले दुर्दांत अपराधियों के सामने रगड़ते थे नाक, अपने संस्कार के अनुरूप धर्माचार्यों को बोलते हैं माफिया: सीएम योगी

इसके साथ ही कहा, Renewable Energy के नए प्लांट के उद्घाटन का यह अवसर Uttar Pradesh Global Investors Summit के MoU के सफलतापूर्वक जमीनी धरातल पर उतरने के एक नए अध्याय की शुरुआत है। यह केवल Investment नहीं है…यह 400 से अधिक रोजगार के सृजन का भी एक माध्यम है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, प्रदेश में हम लोगों ने लगभग 22,000 मेगावॉट की ग्रीन एनर्जी के एक बड़े कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का कार्य किया है… इसके तहत यूपी सरकार ने तीन प्रकार की पॉलिसी तैयार की है। प्रदेश के अंदर जिन 25 लाख घरों में सोलर पैनल स्थापित होने हैं, उनमें 18 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन पहले ही संपन्न हो चुके हैं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...